क्या गोली ने छोड़ दिया है तारक मेहता का उल्टा चश्मा?
इसी सेना का हिस्सा हैं गोली यानी कुश शाह। मगर अब खबर आ रही है कि उन्होंने ये सीरियल छोड़ दिया है। उनके सीरियल छोड़ने की खबर तब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है, जब किसी ने उनको न्यूयॉर्क में देखा।TMKOC: जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप जोशी को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए दूसरे नंबर कौन?
यहां से एक फैन के साथ कुश शाह की सेल्फी वायरल हो गई सोशल मीडिया पर। तब ये खबर आग की तरह फैलने लगी कि गोली ने सीरियल छोड़ दिया है। अब इस खबर पर एक्टर का रिएक्शन भी है आ गया है। उन्होंने ऐसी खबरों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वो ये शो नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही इन सारी बातों को अफवाह बताया।इस डायरेक्टर के साथ मूवी बनाएंगे संजय दत्त, Hrithik Roshan को दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें – Bollywood News In Hindi
उन्होंने कहा वो सिर्फ न्यूयॉर्क यानी अमेरिका घूमने गए थे। गोली यानी कुश शाह इस शो की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं।
TMKOC में वो डॉ. हाथी के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं। इनके किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल 15 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है।