TV न्यूज

तारक मेहता की ‘बबीता जी’ का डांस वीडियो हुआ जमकर VIRAL, वीडियो देख फैंस में मची खलबली

Babita Dance Video Viral with Jethalal : छोटे पर्दे का लोकप्रिय कॉमेडी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah घर-घर की पहली पसंद है। चाहे किरदारों की बात करें या TRP की, इस शो का शुरू से लेकर ही सबकुछ हिट रहा है। आज शो के बारे में चर्चा शो के सुपरहिट किरदार Jethalal की ड्रीम गर्ल Babita Ji की हो रही है।

Sep 23, 2019 / 09:38 pm

rohit sharma

छोटे पर्दे का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) घर-घर की पहली पसंद है। चाहे किरदारों की बात करें या TRP की, इस शो का शुरू से लेकर ही सबकुछ हिट रहा है। आज शो के बारे में चर्चा शो के सुपरहिट किरदार जेठालाल की ड्रीम गर्ल बबीता जी की हो रही है।
दरअसल, बबीता यानी मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट एक वीडियो है जिसमें मुनमुन का मॉडर्न अवतार नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि बबीता जी जितनी मॉडर्न सीरियल में हैं उतनी ही अपनी असल जिंदगी में भी हैं।
मुनमुन दत्ता ने अपने Instagram पर जो वीडियो शेयर किया है वह शो के सेट का वीडियो है। मुनमुन दत्ता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, #Behind the Scences रीसेंट Song शूट…

वीडियो में मुनमुन फिल्म गोलमाल अगेन ( Golmaal Again ) के गाने पर डांस परफॉरमेंस की तैयारी करती नजर आ रही हैं। वीडियो में खास बात ये है कि इसमें जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी थिरकते नजर आ रहे हैं साथ ही शो में बबीता के पति का किरदार करने वाले मिस्टर अय्यर भी सेट पर डांस की तैयारी करते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / तारक मेहता की ‘बबीता जी’ का डांस वीडियो हुआ जमकर VIRAL, वीडियो देख फैंस में मची खलबली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.