scriptExclusive :बिशाल बने ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ के विजेता, दूसरों के घरों में काम करने पर मजबूर हुई मां | Super dancer chapter 2 winner bishal sharma struggle story | Patrika News
TV न्यूज

Exclusive :बिशाल बने ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ के विजेता, दूसरों के घरों में काम करने पर मजबूर हुई मां

बिशाल की मां गीता देवी घर का खर्च चलाने के लिए दूसरों के घरों में काम करने पर मजबूर हुईं

Mar 26, 2018 / 12:45 pm

भूप सिंह

bishal sharma

bishal sharma

– Mahendra Yadav

‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ इंडियन टेलीविजन के पॉपुलर किड्स डांस रियलिटी शो में से एक है। ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ का ग्रैंड फिनाले शनिवार देर रात समाप्त हुआ। ‘सुपर डांसर सीजन 2’ शो का विजेता एक दूध वाले का बेटा बिशाल शर्मा बना। फिनाले राउंड में चार कंटेस्टेंट आकाश थापा, रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति और बिशाल शर्मा के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन बिशाल ने शानदार परफॉर्मेंस देकर टाइटल अपने नाम कर लिया।

bishal sharma

बिशाल के पिता को बेचनी पड़ी अपनी दो गायें
‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ के विनर बिशाल शर्मा के पिता एक मिल्कमैन हैं। बिशााल के पिता शिवाजी शर्मा ने पत्रिका एंटरटेनमेंट को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में बताया, ‘जब बिशाल को आॅडिशन के लिए मुंबई लेकर आए तो काफी खर्चा हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रोसेस में करीब 80-90 हजार रुपए खर्च हो गए। मैं बहुत गरीब हूं और इस खर्च को वहन करने के लिए मुझे अपनी दो गायें तक बेचनी पड़ी, जो मेरी रोजी-रोटी का जरिया थी।’

अब रोजी-रोटी का कोई जरिया नहीं
बता दें कि बिशाल आसाम के जोरहट का रहने वाला है। बिशाल के पिता शिवाजी ने बताया कि अब मेरे पास एक भी गाय नहीं बची। अब मेरे पास केवल एक बछड़ा ही है। ऐसे में मुझे अपने परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि हमारे पास बहुत कम जमीन है जिसमें हम अनाज और सब्जी इत्यादि उगाते है, लेकिन इससे हमारा साल भर का खर्च नहीं चल पाता।

bishal sharma

दूसरों के घरों में काम करने पर मजबूर हुई बिशाल की मां
बिशाल के पिता ने शिवाजी का कहना है,’मैं पिछले आठ महीने से बिशाल के साथ मुंबई में हूं। ऐसे में मेरी पत्नी गीता देवी के पास सब्जी खरीदने तक के पैसे नहीं है। ऐसे में गीता दूसरों के घरों में काम कर अपना खर्च चलाने पर मजबूर है।’

चौथी क्लास से लगा बिशाल को डांस का चस्का
बिशाल के पिता ने इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे को चौथी क्लास में ही डांस का शौक लग गया था। लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं उसे किसी डांस स्कूल में दाखिला दिला सकूं। ऐसे में एक डांस टीचर ने उसे डांस करने के लिए गाइड किया और उन्होंने मेरे घर पर ही बिशाल को डांस सीखाया।

शो जीतने के लिए बिशाल ने गवाई एक साल
शिवाजी ने बताया कि बिशाल को शो जीतने के लिए एक साल गवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि इस साल बिशाल छठीं कक्षा में पढ़ रहे थे, लेकिन ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ में भाग लेने के लिए मुंबई आना पड़ा इसलिए वह एग्जाम नहीं दे पाया वरना वो अब सातवीं कक्षा में हो जाता।

आगे क्या करेंगे बिशाल
बिशाल के पिता शिवाजी से उनके बेटे के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘मेरे पास तो इतने पैसे नहीं है कि मैं उन्हें आगे शो में पार्टिसिपेट करवा सकूं। लेकिन अगर कोई स्पोंसर मिला तो जरूर मैं उसे अपना सपना पूरा करने से नहीं रोकूंगा।’

यहां खर्च करेंगे इनामी राशि
जब बिशाल के पिता शिवाजी से इनाम में मिली 15 लाख की राशि को खर्च करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, ‘ मैं अभी बहुत कर्जवान हूं, इससे मेरा कर्ज चुकाउंगा और फिर कुछ पैसे बचे तो घर की छत की मरम्मत कराउंगा। क्योंकि मेरे घर की सारी छत टपक रही है।’

30 किमी दूर दूध बेचने जाते हैं शिवाजी
बिशाल के पिता शिवाजी दूसरों से दूध खरीदकर 30 किमी दूर अपनी टूटी-फूटी स्कूटी से दूध बेचने जाते हैं। जिससे कुछ पैसे की आमदनी होती और किसी तरह घर का खर्च चल पाता है। उन्होंने बताया कि पहले तो वह साइकिल से 30 किमी दूर दूध लेकर जाते थे।

Hindi News / Entertainment / TV News / Exclusive :बिशाल बने ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ के विजेता, दूसरों के घरों में काम करने पर मजबूर हुई मां

ट्रेंडिंग वीडियो