दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आए हुए थे और फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान एक फैन ने सिद्धार्थ से शहनाज के साथ शादी के प्लान्स के बारे में सवाल किया। जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- ‘शादी के बारे में क्या बताऊं। शादी के लिए लोग चाहिए होते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ ने कहा- ‘अब शीला तो हूं नहीं कि खुद से प्यार करूंगा।’ इसके बाद एक और फैन ने एक्टर से पूछा कि जब भी उनकी शादी होगी तो क्या वो शहनाज को बुलाएंगे? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘हां, शहनाज को जरूर बुलाऊंगा। पहले होने तो दो शादी, कोई मिलने तो दो।’ सिद्धार्थ के इन जवाबों से साफ है कि वो शहनाज को केवल अपना दोस्त ही मानते हैं। ऐसे में सिडनाज के फैंस को इससे जोरदार झटका लग सकता है।
आपको बता दें कि लाइव चैट के दौरान देवोलीना (Devoleena) ने भी सिद्धार्थ से शादी को लेकर सवाल किया। जिसके बाद सिद्धार्थ ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘नहीं यार देवोलीना, अभी तक कोई शादी के लिए नहीं मिली। तेरी नजर में कोई है तो बता मेरे को।’ वर्क फ्रंट की बात करें सिद्धार्थ शुक्ला हाल ही में शहनाज गिल के स्वंयवर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आए थे। इस शो में सिद्धार्थ ने शहनाज के दोस्त के रूप में एंट्री ली थी। सिद्धार्थ को देखकर शहनाज की खुशी का ठिकाना नहीं था।