Exclusive: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 में शिवांशु के थिरकते कदमों ने कैसे जीता सबका दिल, जानिए जर्नी
Shivanshu Soni Exclusive Interview: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के टॉप 5 में शामिल शिवांशु सोनी ने पत्रिका से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी शेयर की है।
शिवांशु सोनी के पर्फोर्म पर ताली बजाते हुए सोनाली बेंद्रे
Shivanshu Soni Exclusive Interview: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के टॉप 5 में अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल, अंजलि ममगई, शिवांशु सोनी और समर्पण लामा पहुंचे हैं। लेकिन अंतिम मुकाबला क्लासिकल डांसर शिवांशु सोनी और उत्तराखंड की अंजलि ममगई के बीच रहने वाला है। इन्हीं दोनों में से 30 सितंबर को विजेता चुना जाना है।
क्लासिकल डांसर शिवांशु सोनी की कहानी मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक मेल क्लासिकल डांसर हैं। शो में उन्होंने क्लासिकल डांस फॉर्म की खूबसूरती को दिखाया। डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन उनका प्लस प्वाइंट है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के मंच पर कथक के साथ कई रूढ़ियों को तोड़ा है। शिवांशु ने पत्रिका के साथ डांस शो के फाइनल में पहुंचने की यात्रा को शेयर किया।
शिवांशु ने बताया, “पांच साल की आयु में पहली बार स्कूल प्रोग्राम में डांस परफॉर्म किया था। उनकी डांस के प्रति इच्छा को देखते हुए उनके पेरेंट्स ने छोटी उम्र में डांस क्लास में एडमिशन करवा दिया। जो कुछ भी अपने जीवन में किया वह सब डांस के लिए किया।”
शिवांशु ने शुरू से ही ठाना कि डांस की दुनिया में कॅरियर बनाएंगे शिवांशु ने आगे बताया, “वह पढ़ाई में भी अच्छे थे लेकिन अपने पैशन को ध्यान में रखते हुए कभी प्रोफेशनल कोर्स को चुनने का नहीं सोचा। शुरू से ही ठान लिया कि डांस की दुनिया में कॅरियर बनाएंगे और दुनिया भर में अलग अलग मंच पर अपना टैलेंट दिखाएंगे।”
उन्होंने बताया, “परिवार का हर मोड़ पर पूरा साथ मिला चाहे फाइनेंशियल या इमोशनल हो। जिस शहर से वह आते हैं, वह इस तरह की आर्ट को सीखाने या बढ़ाने का ज्यादा स्कोप नहीं था। इसी वजह से डांस के लिए वह मुंबई आ गए। जब परफॉर्मेंस देते हैं तो जजेज की तारीफ सपने जैसी लगती है और उसी से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। शो में उनके कोरिओग्राफर विवेक से मोटिवेशन और सीखने को बहुत मिला हे। अब उनका लक्ष्य है देश का बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करना है।”