कुछ दिनों पहले शीजान की तरफ से उनके वकील ने वसई कोर्ट में आवेदन दिया था कि कस्टडी में एक्टर के बाल ना काटे जाएं। इसके अलावा शीजान ने जेल में अपनी सिक्योरिटी और मेडिकल काउंसलिंग की डिमांड की थी। मंगलवार को कोर्ट ने शीजान खान की इन मांगों को मान लिया है।
कोर्ट ने जेल मैनुअल के मुताबिक शीज़ान के बाल को अगले एक महीने तक ना काटे जाने का आदेश दिया है। अब जेल अथॉरिटी शीजान के बाल नहीं काट सकेगी। आपको बता दें कि जेल मेनुअल के मुताबिक कैदियों के बाल छोटे रखे जाते हैं। लेकिन अपने किरदार के कारण शीजान लंबे बाल रखते हैं।
इसके साथ ही शीजान को एक बड़ी राहत यह भी मिली है कि उन्हें जेल में काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। जेल प्रशासन को कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि जल्द ही शीजान की काउंसलिंग कराने का भी प्रबंध किया जाए। बता दें, तुनिषा और शीजान ने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में एक साथ अभिनय किया है। तुनिषा इसी सीरियल के सेट पर वॉशरूम में लटकी पाई गई थीं। तुनिषा की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर शीजान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।