scriptशिमरी डीप नेक ड्रेस में रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक, एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा हुए फैंस | Patrika News
TV न्यूज

शिमरी डीप नेक ड्रेस में रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक, एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

छोटे पर्दे पर ‘किन्नर बहू’ का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को घर घर पहचान मिली। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और फोटो शेयर करती रहती हैं एक बार फिर इन्होंने अपनी फोटोज से सबी को घायल किया है।

Jan 23, 2023 / 03:44 pm

Shweta Bajpai

a.jpg
1/8

छोटे पर्दे पर 'किन्नर बहू' का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को घर घर पहचान मिली। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और फोटो शेयर करती रहती हैं एक बार फिर इन्होंने अपनी फोटोज से सबी को घायल किया है।

b.jpg
2/8

हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में रुबीना कमाल लग रही हैं। फोटोज में रुबीना ने शिमरी ड्रेस पहनी है जो उनपर काफी सूट कर रही है।

c_1.jpg
3/8

मरून और गोल्डन कलर की इस शिमरी ड्रेस में रुबीना ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अलग अलग पोज मारती हुई दिखाई दे रही हैं।

d.jpg
4/8

हर फोटो में रुबीना ने किलर पोज दिए हैं और जमकर कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट किया है। उनका ये शिमरी लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बोल्ड शिमरी ड्रेस में रुबीना कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं।

e_1.jpg
5/8

डीप नेक इस ड्रेस के साथ रुबीना ने मैचिंग के इयररिंग पहने हैं और सटल मेकअप किया है। उन्होंने बालों को हाफ ओपन रखा है।

f.jpg
6/8

ग्लोइंग फेस और शिमरी आउटफिट में रुबीना को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। फैंस उनकी इंस्टा पोस्ट पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

7/8

रुबीना दिलैक को टीवी की दुनिया में पहचान छोटी बहू बनकर मिली। इसके बाद शक्ति में किन्नर बहू बनकर रुबीना ने खुद को बतौर एक्ट्रेस साबित किया है।

i.jpg
8/8

रुबीना बिग बॅास 14 की विनर भी रही हैं। वैसे टीवी की सबसे सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेसेस में भी रुबीना की गिनती होती है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / शिमरी डीप नेक ड्रेस में रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक, एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.