scriptRidhima Pandit दिसंबर में Shubman Gill से करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा | Ridhima Pandit and Shubman Gill Marriage in december 2024 actress reveals the truth | Patrika News
TV न्यूज

Ridhima Pandit दिसंबर में Shubman Gill से करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Ridhima Pandit and Shubman Gill Marriage: हाल ही में एक रिपोर्ट ऑनलाइन वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि ‘बहू हमारी रजनीकांत’ की एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित इस साल क्रिकेटर शुबमन गिल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने खुद खुलासा कर सच्चाई बताई है।

मुंबईJun 01, 2024 / 09:40 am

Riya Chaube

Ridhima Pandit and Shubman Gill Marriage
Ridhima Pandit and Shubman Gill Marriage: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस इस साल क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी करने वाली हैं साथ ही शादी की तारीख भी सामने आ चुकी हैं। इन सबके बाद अब एक्ट्रेस ने शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

कब होगी शुभमन गिल और रिद्धिमा पंडित की शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित और शुभमन गिल इस साल दिसंबर 2024 में शादी करने वाले हैं। शुभमन और रिद्धिमा अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं, इसलिए यह कपल कोई ढिंढोरा नहीं पीट रहा हैं।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर ‘बुज्जी एंड भैरवा’ ने दिखाया कमाल, लोग हुए इम्प्रेस, जानें कहां देख सकते हैं सीरीज

रिद्धिमा पंडित के बारे में

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित एक टीवी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस को ‘बहू हमारी रजनीकांत’ और ‘खतरा खतरा खतरा’ जैसे टेलीविजन शो के लिए जाना जाता है। वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में भी नजर आई थीं। रिद्धिमा टीवी के फेमस शो ‘नागिन’ के सातवें सीजन से टीवी पर वापसी कर रही हैं।

शादी पर रिधिमा पंडित ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटर शुभमन गिल संग शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “जब मैं सुबह उठी तब मेरे पास कई पत्रकारों के कॉल आए हुए थे। सब मुझसे शादी के बारे में पूछ रहे थे। जब मेरी शादी हो रही होगी तो बताऊंगी ना, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।”

Hindi News / Entertainment / TV News / Ridhima Pandit दिसंबर में Shubman Gill से करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो