scriptबहुत बदल गई ‘खिचड़ी’ की चाइल्ड आर्टिस्ट ‘चक्की’, कर चुकी हैं शादी! बॉडी शेमिंग- कास्टिंग काउच के कारण छोड़ी एक्टिंग | Richa Bhadra quit acting due to Body Shaming and Casting Couch | Patrika News
TV न्यूज

बहुत बदल गई ‘खिचड़ी’ की चाइल्ड आर्टिस्ट ‘चक्की’, कर चुकी हैं शादी! बॉडी शेमिंग- कास्टिंग काउच के कारण छोड़ी एक्टिंग

टीवी एक्ट्रेस Richa Bhadra अब बहुत बदल चुकी हैं।

Apr 16, 2019 / 02:16 pm

Riya Jain

richa-bhadra-quit-acting-due-to-body-shaming-and-casting-couch

richa-bhadra-quit-acting-due-to-body-shaming-and-casting-couch

टीवी सीरियल ‘Khichdi’ उन यादगार टीवी शोज में से एक है जिसके किरदार आज भी लोगों के जहन में बसे हैं। इस शो ने कई सालों तक खूब टीआरपी बटोरी। शो के सभी किरदारों में एक किरदार चक्की का था। इस रोल को टीवी एक्ट्रेस Richa Bhadra ने प्ले किया था। लेकिन इस शो के बाद रिचा आजतक किसी और शो में नजर नहीं आई।

richa-bhadra-quit-acting-due-to-body-shaming-and-casting-couch

इस बारे में जब रिचा से पूछा गया तो उन्होंने बताया की टीवी में वापसी की उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन बॉडी शेमिंग और कास्टिंग काउच के चलते उन्होंने इससे दूरी बना ली। आपको जानकर हैरानी होगी की अब रिचा ने शादी कर ली है और वह कॉर्पोरेट जगत में अपना कॅरियर बनाने की कोशिश कर रही हैं।

 

richa-bhadra-quit-acting-due-to-body-shaming

एक्ट्रेस मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”खिचड़ी’ के बाद ‘बा बहू और बेबी’ और ‘मिसेज तेंडुलकर’ के अलावा मैंने ‘गुमराह’ के कुछ ऐपिसोड्स में काम किया। टीवी पर रोमांटिक सीन करने या एक्सपोज करने से मेरी फैमिली कंफर्टेबल नहीं थी। मैं कभी भी दुबली-पतली नहीं थी और आजकल टीवी की दुनिया को जैसी लड़कियां चाहिए, मैं वैसी नहीं हूं। मैं अपनी फैमिली के खिलाफ नहीं जा सकती थी।’

 

richa-bhadra-quit-acting

रिचा ने आगे बताया, ‘मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया था लेकिन शादी के बाद जब मैं ऑडिशन के लिए गई तो मुझे कई जगह ‘समझौता’ करने के लिए कहा गया। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे खुद को खुश करने तक के लिए कहा। वह चाहता था कि मैं उससे होटल में मिलूं। ऐसी घटनाओं ने मुझे तोड़ कर रख दिया। मैंने अपनी जो इमेज चाइल्ड एक्टर के तौर पर बनाई थी, मैं उसे तोड़ना नहीं चाहती थी।’

Hindi News / Entertainment / TV News / बहुत बदल गई ‘खिचड़ी’ की चाइल्ड आर्टिस्ट ‘चक्की’, कर चुकी हैं शादी! बॉडी शेमिंग- कास्टिंग काउच के कारण छोड़ी एक्टिंग

ट्रेंडिंग वीडियो