जब यू-ट्यूबर लाइव स्ट्रीम में रैपर से उनके कपिल शर्मा शो को लेकर एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘बेसिकली क्या होता है, देख हमने काम कर लिया, वहां जाकर अब ये दिखाना होता है कि हम बड़े हैं। ये शोशेसबाजी है।
सलमान खान के घर ईद पर पहुंचे आमिर खान
उन्होंने आगे कहा कि जनता के सामने इज्जत बन जाती है, हम बड़े लगेते हैं। घर पर मां बाप भी बोलते हैं कि कपिल के शो पर आया था। गली कूचे में भी हवा बन जाती है, लेकिन असल जिंदगी में उसके कुछ मायने नहीं है। कोई वैल्यू नहीं है।’रैपर रफ्तार आगे कहा- ‘मतलब मान लोग वहां चले गए तो लाइफ में कुछ अचीव कर लिया। बाकी बैंक में कुछ हो न हो, बस कपिल के हो जाओ एक बार।’