
deepika chikhalia
भारत के सबसे मशहूर पौराणिक ग्रंथ आधारित टीवी सीरीज 'रामायण' के तीनों मुख्य स्टार, राम, लक्ष्मण और सीता हाल ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' में मेहमान बनकर आए। दरअसल, मौका था 'रामायण' सीरियल के 33 साल पूरे होने का। इस दौरान स्टार्स ने सीरियल से जुड़े और पर्सनल लाइफ से जुड़े किए सीक्रेट खुलासे किए। इसके बाद से 'रामायण सीरियल' में किरदार निभाने वाले स्टार्स की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। इस बीच हम आपको रामायण में सीता का किरदार निभाने वाले दीपिका चिखालिया ( deepika chikhalia ) की जिंदगी से जुड़े कुछ सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं। बता दें कि इस सीरियल को रामानंद सांगर ( ramanand sagar ) ने निर्देशित किया था। इस अति लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज का प्रसारण 25 जनवरी, 1987 से 31 जुलाई, 1988 तक हर रविवार सुबह 9.30 बजे दूरदर्शन पर किया जाता रहा।
ऐसे मिला रियल लाइफ राम
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी में रियल लाइफ हीरो कैसे मिला। उन्होंने बताया कि मेरी अरेंज्ड मैरिज हुई है। मेरे हैसबैंड हेमंत टोपीवाला के रिलेटिव की हमारी फैमिली में शादी हुई है। मेरी मां उनकी फैमिली से संतुष्ट थी कि यह परिवार एक सभ्य परिवार है। उनकी एक कॉस्मेटिक कंपनी है। कुल मिलाकर वे शादी से पहले वे एक पब्लिक फीगर थे। मैं उनसे मेरे इलेक्शन कैंपेन के दौरान कई बार मिल चुकी थी। जब मैं एक दिन पहले दिन उनसे मिली तो दूसरे दिन मेरा जन्मदिन था और उसी दिन हमारी सगाई हो गई। इस तरह टीवी की सीता के राम की तलाश पूरी हुई।
लोग देने लगे थे भगवान का दर्जा
बताया जाता है कि 'रामायण' में राम, सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखालिया को लोग असल जिंदगी राम और सीता का दर्जा देने लगे थे। इसका खुलासा खुद दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। लोग उनकी तस्वीर रखकर पूजा करते थे और कई बार इवेंट्स में लोग उनके पैर छूते थे। लेकिन रामायण सीरियल करने से दोनों ही स्टार्स की स्थिति कुछ दूसरी थी।
'रामायण' में आने से पहले की ब्री ग्रेड फिल्में
हिंदू धर्मग्रंथ 'रामायण' पर आधारित इस सीरीज में राम की भूमिका अरुण गोविल और सीता की भूमिका दीपिका चिखालिया ने निभाई थी। धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका को फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नई एक्ट्रेस आदर्श मानती थीं। उनका जन्म 29 अप्रेल, 1965 को जन्म दीपिका 'रामायण' सीरियल करने पहले बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 'भगवान दादा', 'रात के अंधेरे में', 'खुदाई', 'सुन मेरी लैला', 'चीख', 'आशा ओ भालोबाशा' और 'नांगल' जैसे फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में अधिकतर फिल्में बी-ग्रेड थीं।
दीपिका ने दिए थे बोल्ड सीन्स
फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रही दीपिका ने कई बी-ग्रेड फिल्मों में अभिनय किया,जिसमें उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स भी दिए। यहां कि उन्होंने बिना वस्त्र सीन फिल्माने में भी कोई परहेज नहीं किया। हालांकि, रामायण में सीता का किरदार निभाने के बाद उन्होंने बोल्ड सीन्स करने से तोबा कर ली।
Updated on:
30 Mar 2020 10:26 am
Published on:
06 Mar 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
