scriptपैपाराजी के सामने राखी सावंत ने खुद को मारे थप्पड़, रोते हुए बोलीं- फ्रिज में जाते जाते बची हूं | Patrika News
TV न्यूज

पैपाराजी के सामने राखी सावंत ने खुद को मारे थप्पड़, रोते हुए बोलीं- फ्रिज में जाते जाते बची हूं

Rakhi Sawant Crying : टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जब से आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) जेल की सलाखों के पीछे गए हैं, राखी आए दिन उन्हें लेकर शॉकिंग खुलासे करती रहती हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में राखी पैपाराजी के सामने खुद को थप्पड़ मार रही हैं। वे फूट-फूटकर रोती हैं और कहती हैं कि ‘मैं भी फ्रिज में जाने वाली थी, लेकिन बच गई।’ उसने राखी सावंत को सड़क पर ला दिया है।

Feb 23, 2023 / 11:32 am

Jyoti Singh

2 years ago

Hindi News / Videos / Entertainment / TV News / पैपाराजी के सामने राखी सावंत ने खुद को मारे थप्पड़, रोते हुए बोलीं- फ्रिज में जाते जाते बची हूं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.