ऐसे हुई थी राहुल और दिशा की मुलाकात
राहुल की दिशा से एक म्यूजिक वीडियो याद तेरी के दौरान मुलाकात हुई थी। उसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी थी। हालांकि राहुल से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। राहुल ने कहा था कि अभी मैं सिर्फ दिशा को जानने और समझने की कोशिश कर रहा हूं। इस रिश्ते को नाम देना अभी जल्दबाजी होगी। मैंने दिशा को अपने एक लाइव कॉन्सर्ट में बुलाया था और उसके बाद से हमारी दोस्ती अच्छी हो गई। देखते हैं आगे क्या होता है। राहुल हमेशा से ही दिशा को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताते नजर आए लेकिन दोनों को अक्सर कई जगहों पर स्पॉट किया जाता रहा है।
दिशा परमार भी राहुल के साथ अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात करती हुई नहीं नजर आई। उन्होंने भी हमेशा यही कहा कि मैं अभी हमारे रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोलना चाहती हूं। मुझे बस राहुल के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। खैर अब राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के मंच पर दिशा को प्रपोज कर दिया है। दिशा का जन्मदिन के मौके पर राहुल उन्हें अलग अंदाज में नेशनल टीवी पर अपने दिल की बात कहते हुए दिखाई देंगे। बुधवार के एपिसोड में इसका पूरा टेलिकास्ट किया जाएगा। अब दिशा इस पर क्या रिएक्शन देती हैं ये देखने वाली बात होगी।