राघव ने बताया कि युवा कंटेस्टेंट ‘गिबरिश चाइनीज’ में बात करती है। यही कारण था कि उन्होंने पिछले कुछ एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट को ‘उनके ही तरीके से’ पेश किया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ‘उनके पूर्वोत्तर में परिवार और दोस्त हैं और अतीत में उन्हें आवागमन, जाति या धर्म के लिए स्टैंड लेने के लिए अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है’।
गौरतलब है कि ‘डांस दीवाने’ के होस्ट विवादों में घिर गए थे जब कई लोगों ने उन्हें असम की एक कंटेस्टेंट का ‘नस्लवादी’ परिचय देने का आरोप लगाया। साथ ही, कुछ लोगों ने मांग की कि डांसर को माफी मांगनी चाहिए। जुयाल ने आगे कहा, अगर आपको मेरे परिचय से ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। ऐसा करने का न तो मेरा और न ही चैनल का मकसद था। उन्होंने आखिरी में सबसे पूरा एपिसोड देखने का आग्रह भी किया है।