कृष्ण के अवतार लोगों को दिलों में बस चुके सुमेध निजी जिंदगी में 17 साल की Tunisha Sharma को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की। लेकिन सुमित और तनीषा को कई बार इवेंट और पार्टी के दौरान साथ देखा गया है।
दरअसल, दोनों स्टार्स ने शो ‘चक्रवाती सम्राट अशोक’ में साथ काम किया है। इस शो में सुमेध ने युवराज सुशीम का अभिनय किया था। यह अभिनय नकारात्मक था जिसकी शो में अहम भूमिका थी।
शो राधा कृष्ण में राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस वक्त बार्क लिस्ट के अनुसार शो टीआरपी में 15वे स्थान पर है।