एमी ने नई कार की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनके माता-पिता कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ये दिन मेरे भगवान और मां-बाप की दुआओं और मेरे कठिन परिश्रम से आया है। सपने सच होते हैं लेकिन उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है। यहां तक पहुंचाने के लिए जिसने भी मेरी मदद की उनका शुक्रिया।’
एमी विर्क के माता-पिता के लिए किए गए इस काम को लेकर प्रशंसा की जा रही है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने उनकी इस पोस्ट पर लिखा है ‘लवली’। एमी के साथ 2 फिल्में कर चुके शरगुन मेहता ने लिखा है, ‘ओए होए’।
आपको बता दें कि एमी विर्क ने यूट्यूब से अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत की थी। उनका पहला गाना बेहद लोकप्रिय हुआ। इसके बाद 2013 में ‘जट्टीजं’ को ‘बेस्ट एल्बम आॅफ द इयर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। बतौर एक्टर 2015 में उनकी एंट्री पंजाबी फिल्मों में हुई। ‘अंग्रेजी’ टाइटल की इस पंजाबी मूवी के लिए उन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉडर्स की तरफ से ‘बेस्ट डेब्यू एक्टर’ का अॅवार्ड दिया गया।