TV न्यूज

इस पंजाबी एक्टर ने माता-पिता को गिफ्ट की 4 करोड़ की लक्जरी कार, इस लायक बनाने के लिए फैंस को कहा- ‘शुक्रिया’

उन्होंने लिखा है, ‘ये दिन मेरे भगवान और मां-बाप की दुआओं और मेरे कठिन परिश्रम से आया है। सपने सच होते हैं लेकिन उसके लिए आपको कड़ी…

May 08, 2019 / 06:02 pm

पवन राणा

Ammy Virk

मुंबई। मनोरंजन जगत में इन दिनों लक्जरी कार खरीदने का खुमार छाया हुआ है। अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, रैपर बादशाह और कैटरीना कैफ ने हाल ही में महंगी कारें खरीदी हैं। अब पंजाबी एक्टर एमी विर्क ( Ammy Virk ) ने भी लक्जरी कार रैंज रोवर ( range rover ) खरीदी है। 4 करोड़ से ज्यादा की कीमत की ये कार उन्होंने अपने माता-पिता को गिफ्ट की है। साथ ही उन्होंने इस लायक बनाने में मदद करने वाले फैंस को थैंक्स कहा है।

 

एमी ने नई कार की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनके माता-पिता कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ये दिन मेरे भगवान और मां-बाप की दुआओं और मेरे कठिन परिश्रम से आया है। सपने सच होते हैं लेकिन उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है। यहां तक पहुंचाने के लिए जिसने भी मेरी मदद की उनका शुक्रिया।’

 

एमी विर्क के माता-पिता के लिए किए गए इस काम को लेकर प्रशंसा की जा रही है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने उनकी इस पोस्ट पर लिखा है ‘लवली’। एमी के साथ 2 फिल्में कर चुके शरगुन मेहता ने लिखा है, ‘ओए होए’।

Ammy Virk cars

आपको बता दें कि एमी विर्क ने यूट्यूब से अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत की थी। उनका पहला गाना बेहद लोकप्रिय हुआ। इसके बाद 2013 में ‘जट्टीजं’ को ‘बेस्ट एल्बम आॅफ द इयर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। बतौर एक्टर 2015 में उनकी एंट्री पंजाबी फिल्मों में हुई। ‘अंग्रेजी’ टाइटल की इस पंजाबी मूवी के लिए उन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉडर्स की तरफ से ‘बेस्ट डेब्यू एक्टर’ का अॅवार्ड दिया गया।

Hindi News / Entertainment / TV News / इस पंजाबी एक्टर ने माता-पिता को गिफ्ट की 4 करोड़ की लक्जरी कार, इस लायक बनाने के लिए फैंस को कहा- ‘शुक्रिया’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.