दारा सिंह की मौत पर बेटा शैंपेन पीकर मनाने लगा जश्न, तभी शोक मनाने पहुचें अमिताभ बच्चन, और फिर…
प्रियंका चहल को कुछ समय पहले रिंग फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था। इस फोटो को एक्ट्रेस ने पोस्ट किया था। इस फोटो को देखकर फैंस कमेंट करने लगा कि अंकित ने प्रपोज कर दिया है क्या। जब अंकित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था मैं तो हमेशा यही बोलता हूं कि हम दोनों आपको ऐसे ही अच्छे नहीं लगते? कितने खुश रहते हैं। क्या शादी-शादी?, प्रियंका ने कहा था कि प्रियअंकित फैंस और हमारे जितने भी फैंस हैं वो मेरे हाथ में रिंग देखकर बहुत खुश हैं, लेकिन उन्होंने बाद में कैप्शन पढ़ा होगा। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं यार और कुछ नहीं।
मनोरंजन की खबरें-
दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अंकित फिलहाल शो जूनियत में नजर आ रहे हैं। वहीं प्रियंका ने हाल ही में वेब सीरीज 10 जून की रात के पहले शेड्यूल की खत्म की है। फैंस प्रियंका की वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं।