scriptKapil Sharma Show को बायकॉट करने की धमकी दे रहे फैंस, जानिए ऐसी क्या आई है आफत | people demanding to boycott the kapil sharma show know the reason | Patrika News
TV न्यूज

Kapil Sharma Show को बायकॉट करने की धमकी दे रहे फैंस, जानिए ऐसी क्या आई है आफत

हाल में पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की धमकी दे रहे फैंस…

Feb 16, 2019 / 05:12 pm

Amit Singh

The Kapil Sharma Show Ajay Devgn gave 1 Crore Rupees To Krishna

The Kapil Sharma Show Ajay Devgn gave 1 Crore Rupees To Krishna

‘द कपिल शर्मा शो’ से विवाद के बादल छटने के नाम नहीं ले रहे हैं। हाल में पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। तमाम सेलिब्रिटीज ने इसकी आलोचना की है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस घटना पर टिप्पणी की जिसके बाद वह निशाने पर आ गए।

कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की धमकी दे रहे फैंस, जानिए ऐसी क्या आई है आफत

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो? आजादी के बाद से ये ही होता आ रहा है। आतंक से कुछ नहीं मिलने वाला। अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकला है शांति ही इसका हल है।’

कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की धमकी दे रहे फैंस, जानिए ऐसी क्या आई है आफत

सोशल मीडिया पर आए निशाने पर
पुलवामा के आत्मघाती आतंकी हमले में अपने इस रुख के कारण वह सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग #boycottTheKapilSharmaShow #boycottsidhu के साथ चैनल और शो के मेकर्स से अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ खबरें हैं कि चैनल ने सिद्धू को शो छोड़ने के लिए कह दिया है।

https://twitter.com/KapilSharmaK9?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BoycottTheKapilSharmaShow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / TV News / Kapil Sharma Show को बायकॉट करने की धमकी दे रहे फैंस, जानिए ऐसी क्या आई है आफत

ट्रेंडिंग वीडियो