
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो? आजादी के बाद से ये ही होता आ रहा है। आतंक से कुछ नहीं मिलने वाला। अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकला है शांति ही इसका हल है।’

सोशल मीडिया पर आए निशाने पर
पुलवामा के आत्मघाती आतंकी हमले में अपने इस रुख के कारण वह सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग #boycottTheKapilSharmaShow #boycottsidhu के साथ चैनल और शो के मेकर्स से अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ खबरें हैं कि चैनल ने सिद्धू को शो छोड़ने के लिए कह दिया है।