सोनी टीवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के संघर्स की कहानी सुनाई है। खान सर अपने और स्टूडेंट्स के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बता रहे हैं, जिसको सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। खान सर ने बताया कि उन्होंने कैसे यूपीएससी के छात्रों के लिए पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने का फैसला किया।
खान सर ने बताया कि उन्होंने कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपए कर दी है। उन्होंने कहा, “देश का सबसे कठिन एग्जाम है यूपीएससी। इसकी साल भर की फीस होती है 2.5 लाख रुपए। लेकिन उस चीज को हमने साढ़े सात हजार रुपए में कर दिया। हम लोगों को लगता होगा कि साढ़े सात हजार रुपए बहुत कम है।
कपिल शर्मा ने गौर गोपाल दास से मोहब्बत को लेकर पूछा पर्सनल सवाल, मिला ये मजेदार जवाब
स्टूडेंट की कहानी सुनकर टूटा खान सर का दिलएक कहानी शेयर करते हए खान सर ने बताया, “एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए। मैंने पूछा कि क्यों।” खान सर ने कहा कि क्योंकि किसी एक बच्चे की वजह से हम टाइम नहीं बदल सकते इसलिए मैंने ये सवाल किया। खान सर ने आगे कहा, “लड़की ने मेरे सवाल का जवाब दिया कि मैं शाम को बर्तन धोने जाती हूं। ये सब सुनकर मेरा दिल टूट गया।”
इसके अलावा खान सर ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, “एक लड़का था, जो बालू बेचता था और वह उससे मेरी फीस चुकाता था। मैं उससे वह पैसा नहीं ले सकता था। मैंने उस दिन फैसला किया की कोई भी जो पढ़ना चाहता है या फिर जहां तक पढ़ना चाहता है, मैं सब करुंगा।” खान सर की कहानी सुनकर कपिल शर्मा, अर्चना पुरनसिंह के अलावा वहां मौजूद लोग भावुक हो जाते हैं और सभी खान सर द्वारा उठाए गए नेक कदम के लिए तालिंया बजाते हैं। बता दें, ये एपिसोड 7 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा।