scriptद कपिल शर्मा शो पर पहुंचे पटना वाले खान सर, इस कहानी को सुन कर इमोशनल हुए कॉमेडियन | Patna Wale Khan sir reached on The Kapil Sharma Show, comedian became emotional after listening to this story | Patrika News
TV न्यूज

द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे पटना वाले खान सर, इस कहानी को सुन कर इमोशनल हुए कॉमेडियन

‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास और पटना के खान सर आने वाले हैं। इस एपीसोड में खान सर कुछ ऐसे किस्से शेयर करने वाले हैं जिसे सुनकर कपिल शर्मा भी भावुक होते नजर आए। इस एपिसोड में यह देखने को मिलने वाला है कि कैसे पढ़ने वाले गरीब बच्चों की परेशानियां देख कर खान सर ने ठाना कि वो कभी पैसों की वजह से किसी स्टूडेंट की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे।

Jan 07, 2023 / 12:56 pm

Archana Keshri

Patna Wale Khan sir reached on The Kapil Sharma Show, comedian became emotional after listening to this story

Patna Wale Khan sir reached on The Kapil Sharma Show, comedian became emotional after listening to this story

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर वीकेंड सबके पेट में हंसी के गुब्बारे छोड़कर जाता है। मगर इस बार इस शो में हंसी के ठहाको के साथ कुछ ऐसा होने वाला है जो लोगों को शायद इमोशनल कर दे। इस शो में हर हफ्ते नए-नए सेलेब्स आते हैं और हंसी के ठहाके लगते हैं। मगर आने वाले एपिसोड में पटना के खान सर बतौर गेस्ट बनकर आएंगे। इसके अलावा उनके साथ मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा, और सिंगर्स अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता रावत नजर आएंगे। वहीं, इस वीकेंड खान सर, शो पर कुछ ऐसी कहानी शेयर करते नजर आएंगे जिसे सुनकर कॉमेडियन और वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो जाएंगे।
खान सर ने सुनाई स्टूडेंट्स के संघर्स की कहानी
सोनी टीवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के संघर्स की कहानी सुनाई है। खान सर अपने और स्टूडेंट्स के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बता रहे हैं, जिसको सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। खान सर ने बताया कि उन्होंने कैसे यूपीएससी के छात्रों के लिए पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने का फैसला किया।
बच्चों के लिए घटाई फीस
खान सर ने बताया कि उन्होंने कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपए कर दी है। उन्होंने कहा, “देश का सबसे कठिन एग्जाम है यूपीएससी। इसकी साल भर की फीस होती है 2.5 लाख रुपए। लेकिन उस चीज को हमने साढ़े सात हजार रुपए में कर दिया। हम लोगों को लगता होगा कि साढ़े सात हजार रुपए बहुत कम है।

यह भी पढ़ें

कपिल शर्मा ने गौर गोपाल दास से मोहब्बत को लेकर पूछा पर्सनल सवाल, मिला ये मजेदार जवाब

स्टूडेंट की कहानी सुनकर टूटा खान सर का दिल
एक कहानी शेयर करते हए खान सर ने बताया, “एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए। मैंने पूछा कि क्यों।” खान सर ने कहा कि क्योंकि किसी एक बच्चे की वजह से हम टाइम नहीं बदल सकते इसलिए मैंने ये सवाल किया। खान सर ने आगे कहा, “लड़की ने मेरे सवाल का जवाब दिया कि मैं शाम को बर्तन धोने जाती हूं। ये सब सुनकर मेरा दिल टूट गया।”
https://twitter.com/hashtag/SonyEntertainmentTelevision?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
खान सेर ने किया ये फैसला
इसके अलावा खान सर ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, “एक लड़का था, जो बालू बेचता था और वह उससे मेरी फीस चुकाता था। मैं उससे वह पैसा नहीं ले सकता था। मैंने उस दिन फैसला किया की कोई भी जो पढ़ना चाहता है या फिर जहां तक पढ़ना चाहता है, मैं सब करुंगा।” खान सर की कहानी सुनकर कपिल शर्मा, अर्चना पुरनसिंह के अलावा वहां मौजूद लोग भावुक हो जाते हैं और सभी खान सर द्वारा उठाए गए नेक कदम के लिए तालिंया बजाते हैं। बता दें, ये एपिसोड 7 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

स्क्रीन पढ़कर जोक मारते हैं कपिल शर्मा! वायरल वीडियो ने खोली पोल

Hindi News / Entertainment / TV News / द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे पटना वाले खान सर, इस कहानी को सुन कर इमोशनल हुए कॉमेडियन

ट्रेंडिंग वीडियो