पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने अपने रिसेन्ट इंटरव्यू में बताया कि जब वो बिग बॉस शो में एंटर हुए थे उसी दौरान उन्होंने आकांक्षा (Akanksha Puri) से बता दिया था कि वो अलग होने के बारे में बाद में डिस्कस करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं समझ में आया कि आकांक्षा ने इतनी सारी बातें बाहर क्यों कि जब हम पहले ही अलग होने के बारे में बात कर चुके थे। पारस ने बताया कि उनके और आकांक्षा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा नहीं था कि मुझे शो मिल गया इसलिए मैंने उसे छोड़ने का फैसला लिया।
वरुण धवन की फोटो खींच रहा था फोटोग्राफर तभी एक्टर ने दौड़कर उसे गोद में उठा लिया, देखिए Video
पारस (Paras Chhabra) ने आकांक्षा (Akanksha Puri) के आर्थिक हालत वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि मैं आर्थिक रूप में सक्षम हूं और मैं आकांक्षा पर निर्भर नहीं हूं। मैंने कभी उससे ये नहीं कहा कि मेरे फ्लैट और सामान का ध्यान रखे। उन्होंने अपनी तरफ से ऐसा किया लेकिन मैंने इसके लिए कभी नहीं कहा था। पारस और आकांक्षा के बयान सामने आने के बाद ये कहना मुश्किल है कि असल सच क्या है लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं इसमें कोई भी शक नहीं है। दोनों ही ब्रेकअप का ऐलान कर चुके हैं।