निया शर्मा का हॉट अंदाज देख चौक गए थे फैंस (Nia Sharma Birthday)
निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था। निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में काली-एक अग्निपरीक्षा सीरियल से की थी। इसके बाद निया एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी के रोल में नजर आई थी। इस सीरियल में निया ने गंजेपन का लुक तक लिया था। इसके लिए निया की जमकर तारीफ हुई थी। निया को तब तक एक सीधी सादी टीवी बहू के इमेज में ही लोग जानते थे जब तक कि उन्होंने अपने रिवीलिंग अवतार से लोगों को चौंका नहीं दिया था. जी हां, 2016 में हुए जी गोल्ड अवॉर्ड में निया शर्मा इतने सिजलिंग लुक में पहुंची कि सब देखते ही रह गए. किसी ने इमेजिन भी नहीं किया होगा कि निया इस तरह के लुक में भी नजर आ सकती हैं। निया शर्मा के करियर में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब उन्हें एशिया की सबसे डिजायरेबल महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया। निया सर्मा लाखों रुपए करती हैं चार्ज
निया शर्मा 2024 में निया शर्मा कलर्स का शो ‘सुहागन चुड़ैल’ कर रही हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा पर उनका शो ‘लाफ्टर शेफ’ आता है जिसमें उनके अलावा और कई कलाकार हैं। वहीं, निया की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निया शर्मा करीब 59 करोड़ की मालकिन हैं। निया टीवी शोज से हर महीने करीब 30 लाख रुपए की कमाई करती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक वीडियो, टीवी एड से भी लाखों कमाती हैं।