script‘नच बलिए 9’ के सेट सरेआम विशाल ने मधुरिमा को दी ऐसी गालियां, भड़की एक्ट्रेस ने कहा, ‘कभी ऐसा नहीं…! | Nach Baliye 9s Vishal Aditya Singh on equation with ex Madhurima Tuli | Patrika News
TV न्यूज

‘नच बलिए 9’ के सेट सरेआम विशाल ने मधुरिमा को दी ऐसी गालियां, भड़की एक्ट्रेस ने कहा, ‘कभी ऐसा नहीं…!

नच बलिए 9: मधुरिमा की बेइज्जती करते हुए हद पार कर गए विशाल…

Aug 19, 2019 / 02:27 pm

भूप सिंह

Madhurima Tuli

Madhurima Tuli

डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ ( Nach Baliye 9 ) इन दिनों खूब चर्चा में है। शो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में शो में विशाल आदित्य सिंह ( vishal aditya singh ) ने मुधरिमा तुली ( Madhurima Tuli ) को ऑनस्क्रीन इतना भला बुरा कहा कि सभी लोग हैरान है। वैसे दोनों अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर दोनों एक-दूसरे पर तंज करते देखा जाता है। लेकिन हाल ही में विशाल के ऑनस्क्रीन बेइज्जती करने पर भी मधुरिमा शांत रही। चाहे ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन विशाल, मधुरिमा को भला-बुरा कहने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। हाल ही में भी ‘नच बलिए 9’ के एक एपिसोड में विशाल ने मधुरिमा की जमकर बेइज्जती की। दरअसल, हाल ही में इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जहां विशाल-मधुरिमा के बीच बहसबाजी हो रही है, लेकिन हद तो तब हो गई जब विशाल, मधुरिमा पर भद्दी टिप्पणी कर उन्हें सरेआम बेइज्जत करते हैं।

Madhurima Tuli

भड़की मधुरिमा तो विशाल ने दी शो छोड़ने की धमकी
विशाल ने कहा, ‘उन्होंने बोला कि ये मेरी मां नहीं बनना चाहती हैं। ये मेरी मां के ना….(वीडियो में आदित्य अपने पैरों को जोर से जमीन पर मसलते हुए) वो भी नहीं है।’ विशाल वकवास बातों पर भड़की मधुरिमा बोलीं,’तुम मुझे यहां गालियां सुना रहे हो। यहां बैठो और मेरी बात सुनो।’ बस फिर क्या था विशाल शो छोड़ने की धमकी देते हुए वहां से निकल जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी शो छोड़ता हूं मुझे नहीं करना है ये।’ वाही विशाल के शो छोड़ने की धमकी पर मधुरिमा ने कहा-‘वो हमेशा कहते रहते हैं कि वो शो छोड़ रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये उनका अटेंशन पाने का तरीका है। मुझे नहीं लगता कि वो शो छोड़ेंगे। वो ऐसा करते भी हैं वो उनकी च्वॉइस होगी। मैं कुछ और करूंगी।’

Madhurima Tuli

जज के सामने ही लड़ पड़े विशाल और मधुरिमा
बीते शनिवार को विशाल और मधुरिमा ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और डांस एक्ट खत्म होने के बाद जजेस के सामने ही एक-दूसरे से लड़ पड़े। इस दौरान वे दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखे। विशाल ने कहा, ‘इन्होंने मुझे कभी मनाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद जवाब में मधुरिमा ने कहा, ‘तुम खुद को देखो। तुम्हारी वजह से मैं ऐसी बनी। तुम अपना नहीं अपने आपको नहीं देखते, मुझे फेक कहते हो।’

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘नच बलिए 9’ के सेट सरेआम विशाल ने मधुरिमा को दी ऐसी गालियां, भड़की एक्ट्रेस ने कहा, ‘कभी ऐसा नहीं…!

ट्रेंडिंग वीडियो