
भड़की मधुरिमा तो विशाल ने दी शो छोड़ने की धमकी
विशाल ने कहा, ‘उन्होंने बोला कि ये मेरी मां नहीं बनना चाहती हैं। ये मेरी मां के ना….(वीडियो में आदित्य अपने पैरों को जोर से जमीन पर मसलते हुए) वो भी नहीं है।’ विशाल वकवास बातों पर भड़की मधुरिमा बोलीं,’तुम मुझे यहां गालियां सुना रहे हो। यहां बैठो और मेरी बात सुनो।’ बस फिर क्या था विशाल शो छोड़ने की धमकी देते हुए वहां से निकल जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी शो छोड़ता हूं मुझे नहीं करना है ये।’ वाही विशाल के शो छोड़ने की धमकी पर मधुरिमा ने कहा-‘वो हमेशा कहते रहते हैं कि वो शो छोड़ रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये उनका अटेंशन पाने का तरीका है। मुझे नहीं लगता कि वो शो छोड़ेंगे। वो ऐसा करते भी हैं वो उनकी च्वॉइस होगी। मैं कुछ और करूंगी।’

जज के सामने ही लड़ पड़े विशाल और मधुरिमा
बीते शनिवार को विशाल और मधुरिमा ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और डांस एक्ट खत्म होने के बाद जजेस के सामने ही एक-दूसरे से लड़ पड़े। इस दौरान वे दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखे। विशाल ने कहा, ‘इन्होंने मुझे कभी मनाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद जवाब में मधुरिमा ने कहा, ‘तुम खुद को देखो। तुम्हारी वजह से मैं ऐसी बनी। तुम अपना नहीं अपने आपको नहीं देखते, मुझे फेक कहते हो।’