scriptबंद होने जा रहा है टीवी सीरियल ‘नागिन 3’! इस महीने टेलीकॉस्ट होगा आखिरी एपिसोड, ये शो करेगा रिप्लेस | Naagin 3 Could End On 26th May Kavach 2 Will Replace | Patrika News
TV न्यूज

बंद होने जा रहा है टीवी सीरियल ‘नागिन 3’! इस महीने टेलीकॉस्ट होगा आखिरी एपिसोड, ये शो करेगा रिप्लेस

बताया जा रहा है कि एकता कपूर का फेमस सुपरनेचुरल टीवी शो जल्द ही बंद होने वाला है।

May 04, 2019 / 12:55 pm

Amit Singh

naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

नागिन 3 ( Naagin 3 ) के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एकता कपूर का फेमस सुपरनेचुरल टीवी शो जल्द ही बंद होने वाला है। यह शो पहले इस साल फरवरी में ही ऑफ एयर होने जा रहा था लेकिन फिर इसे मई तक बढ़ा दिया गया। अब इस शो के बंद होने की तारीख भी सामने आ गई है।

naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

बताया जा रहा है कि यह शो 26 मई को ऑफएयर हो जाएगा। इस शो को टीवी शो ‘कवच 2’ ( Kavach 2 ) से रिप्लेस किया जाएगा। इस शो में दीपिका सिंह और नामिक पॉल मुख्य भूमिका में होंगे, जिसका प्रीमियर 1 जून को होगा।

 

naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

खबरों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, ‘नागिन 3, जिसने हाल ही में 20 साल की लीप ली और कृष्णा मुखर्जी जैसे कुछ नए चेहरों की एंट्री हुई, आखिरकार ऑफ-एयर हो रहा है। शो का आखिरी एपिसोड 26 मई को प्रकाशित होगा। यह शो लंबे समय तक टीआरपी लिस्ट में टॉप रैंक पर काबिज रहा।

Hindi News / Entertainment / TV News / बंद होने जा रहा है टीवी सीरियल ‘नागिन 3’! इस महीने टेलीकॉस्ट होगा आखिरी एपिसोड, ये शो करेगा रिप्लेस

ट्रेंडिंग वीडियो