बताया जा रहा है कि यह शो 26 मई को ऑफएयर हो जाएगा। इस शो को टीवी शो ‘कवच 2’ ( Kavach 2 ) से रिप्लेस किया जाएगा। इस शो में दीपिका सिंह और नामिक पॉल मुख्य भूमिका में होंगे, जिसका प्रीमियर 1 जून को होगा।
खबरों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, ‘नागिन 3, जिसने हाल ही में 20 साल की लीप ली और कृष्णा मुखर्जी जैसे कुछ नए चेहरों की एंट्री हुई, आखिरकार ऑफ-एयर हो रहा है। शो का आखिरी एपिसोड 26 मई को प्रकाशित होगा। यह शो लंबे समय तक टीआरपी लिस्ट में टॉप रैंक पर काबिज रहा।