scriptफैजल खान ने खोले अपनी लव लाइफ के राज, बताया इसे कर रहे है डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी | Maharana Pratap actor Faisal Khan on dating Muskaan Kataria | Patrika News
TV न्यूज

फैजल खान ने खोले अपनी लव लाइफ के राज, बताया इसे कर रहे है डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

फैजल ने कहा, ‘मुस्कान को पता नहीं था कि मैं कौन हूं। मुझे लगता है कि इस चीज ने हमें कंफर्टेबल बना
 

Mar 06, 2019 / 05:14 pm

Shaitan Prajapat

Muskaan Kataria

Muskaan Kataria

टीवी एक्टर और डांस रियलिटी शो के एक्स कंटेस्टेंट faisal khan इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फैजल ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह एक मॉडल और अभिनेत्री Muskaan Kataria के साथ रिलेशनशिप में है। फैजल और मुस्कान की डेटिंग की खबरें पिछले साल भी सामने आई थी। हाल ही में एक अखबार से बात करते हुए फैजल ने कहा, ‘जोधपुर में एक फैशन शो के दौरान वह मुस्कान से कैसे मिले।’

 

Muskaan Kataria

उन्होंने कहा, ‘मुस्कान को पता नहीं था कि मैं कौन हूं। मुझे लगता है कि इस चीज ने हमें कंफर्टेबल बना दिया है।’ अपनी पहली मुलाकात के बारे में आगे बात करते हुए फैजल ने कहा, वह एक मोबाइल चार्जर की तलाश में थी, और मैंने अपना दिया। इस तरह हम दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी।

Muskaan Kataria

कुछ लोग फैजल के रिश्ते के बारे कहते है कि वह बहुत छोटे है, 21 साल की उम्र में ऐसा नहीं सोचना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि प्यार में पड़ने या इसे समझने के लिए उम्र कोई मायने रखती है।’ उन्होंने कहा कि मैंने मुस्कान को अपने माता-पिता से मिलवाया। उनके परिवार वाले भी मुस्कान को पसंद करते है।

आपको बता दें कि फैजल ‘डांस इंडिया डांस 6’, ‘झलक दिखला जा 8’, ‘डांस चैंपियंस’ और ‘खतरों के खिलाडी 7’ जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके है।

Hindi News / Entertainment / TV News / फैजल खान ने खोले अपनी लव लाइफ के राज, बताया इसे कर रहे है डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो