उन्होंने कहा, ‘मुस्कान को पता नहीं था कि मैं कौन हूं। मुझे लगता है कि इस चीज ने हमें कंफर्टेबल बना दिया है।’ अपनी पहली मुलाकात के बारे में आगे बात करते हुए फैजल ने कहा, वह एक मोबाइल चार्जर की तलाश में थी, और मैंने अपना दिया। इस तरह हम दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी।
कुछ लोग फैजल के रिश्ते के बारे कहते है कि वह बहुत छोटे है, 21 साल की उम्र में ऐसा नहीं सोचना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि प्यार में पड़ने या इसे समझने के लिए उम्र कोई मायने रखती है।’ उन्होंने कहा कि मैंने मुस्कान को अपने माता-पिता से मिलवाया। उनके परिवार वाले भी मुस्कान को पसंद करते है।
आपको बता दें कि फैजल ‘डांस इंडिया डांस 6’, ‘झलक दिखला जा 8’, ‘डांस चैंपियंस’ और ‘खतरों के खिलाडी 7’ जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके है।