6 वजहों से शाहरुख खान की फिल्म पठान बन सकती है साल 2023 की ब्लॉकबस्टर
साल 2010 में, एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने डिजिटल टेक्नोलॉजी के इम्पैक्ट को दिखाया था। फिल्म का नाम था ‘लव सेक्स और धोखा’ ‘LSD’, जिसमें एमएमएस स्कैंडल, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प सब्जेक्ट को दिखाया गया था।
ग्रर्लफ्रेंड से भी खूबसूरत हैं डैनी डेंजोंग्पा की पत्नी, 5 फोटो उड़ा देंगी होश
एकता कपूर ने अब बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में हिस्सा लिया और अपनी और दिबाकर बैनर्जी बालाजी टेलीफिल्म्स की अगली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की घोषणा करते हुए ‘Nimrit kaur ahluwalia’ को अपनी फिल्म में कास्ट करने की बात खुलकर बताई।
गदर-2 इस दिन रिलीज होगा तारा सिंह-सकीना का फर्स्ट लुक
के एल राहुल-अथिया शेट्टी 23 जनवरी को लेंगे सात फेरे, देखिए सुनील शेट्टी का आलीशान खंडाला हाउस
पहले जहां यह खबरें आ रही थी कि एकता कपूर बिग बॉस कंटेस्टेंट में से प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), शिव ठाकरे (Shiv Thakre), (Shalin Bhanot) शालीन भनोट, टीना दत्ता (Tina Dutta), एमसी स्टेन (Mc Stan), निमृत कौर (Nimrit Kaur), निमरत कौर, अर्चना गौतम (Archana Gautam) में से (Sumbul Touqeer Khan) सुम्बुल तौकीर में से किस कंटेस्टेंट को अपनी फिल्म (लव सेक्स और धोखा-2) में कास्ट करेंगी। तो वहीं एकता ने nimrit kaur ahluwalia का नाम लेकर यह साफ कर दिया है कि वह अपनी फिल्म ‘LSD 2’ के लिए निमृत कौर को ही लेंगी। निमृत के लिए यह एक बहुत बड़ा सरप्राइजिंग मूवमेंट रहा।