scriptटीवी शो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी की होगी एंट्री, इंटरनेट के सेंसेशन बन छाए हैं महाराज | laughter chefs unlimited entertainment guests entry of aniruddhacharya maharaj tv show | Patrika News
TV न्यूज

टीवी शो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी की होगी एंट्री, इंटरनेट के सेंसेशन बन छाए हैं महाराज

टीवी शो ‘लाफ्टर शोफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में आए दिन इंडस्ट्री के स्टार्स् मेहमान बनकर शामिल होते हैं। इसी बीच खबर है कि आने वाले एपिसोड में कथा वाचक गुरु अनिरुध्दाचार्य भी गेस्ट बनकर इस शो में जाएंगे।

मुंबईJul 30, 2024 / 05:12 pm

Kirti Soni

Aniruddhacharya Ji Maharaj

Aniruddhacharya Ji Maharaj

टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ जबसे शुरू हुआ है तबसे फैंस को तगड़ा एंटरटेनमेंट दे रहा है। इस शो में इडस्ट्री के कई स्टार्स आए दिन जाते रहते हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के एपिसोड के दौरान स्टेज पर पहुंचे हुए गेस्ट हस-हसकर लोटपोट हो जाते हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ शो टीवी के कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ को लेकर खबर है कि आने वाले एपिसोड में कथा वाचक गुरू अनिरुध्दाचार्य जी भी गेस्ट बनकर पहुंच सकते हैं। अनिरुध्दाचार्य पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। गुरूजी के कथा पर उनके फैंस खीब रील बना रहे हैं। गुरू अनिरुध्दाचार्य जी की रील्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गुरूजी शो में जाकर क्या तड़का लगाने वाले हैं इस चीज का फैंस इंतजार कर रहे हैं।

टीवी शो में गुरु अनिरुध्दाचार्य

शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की टाइमिंग में 1 अगस्त से बदलाव किया गया है और अब दर्शक यह शो हर गुरुवार और शुक्रवार को रात 10 बजे एन्जॉय कर पाएंगे। यह टाइमिंग दर्शकों को प्री-वीकेंड पर डिनर के वक्त बढ़िया कॉमेडी डोज देने का काम करेगी। यह शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की तरह नए-नए मेहमानों की एंट्री और उनके साथ होने वाली जबरदस्त मस्ती के चलते लोकप्रिय होता जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धर्म गुरु की इसमें बतौर मेहमान एंट्री इसे नई हाइप दिलाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें

सिगरेट पीते हुए पकड़ी गईं आदिपुरुष की ‘सीता’, वीडियो देख भड़के लोग, एक्ट्रेस ट्रोलिंग का हुईं शिकार

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज वृंदावन के चर्चित और लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषि हैं। वह अपने वैदिक ज्ञान और कथा वाचन के अनूठे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की तो इसमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, विकी जैन, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी समेत रीमा शेष, निया शर्मा और कश्मीरा शाह भी नजर आती हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / टीवी शो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी की होगी एंट्री, इंटरनेट के सेंसेशन बन छाए हैं महाराज

ट्रेंडिंग वीडियो