टीवी शो में गुरु अनिरुध्दाचार्य
शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की टाइमिंग में 1 अगस्त से बदलाव किया गया है और अब दर्शक यह शो हर गुरुवार और शुक्रवार को रात 10 बजे एन्जॉय कर पाएंगे। यह टाइमिंग दर्शकों को प्री-वीकेंड पर डिनर के वक्त बढ़िया कॉमेडी डोज देने का काम करेगी। यह शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की तरह नए-नए मेहमानों की एंट्री और उनके साथ होने वाली जबरदस्त मस्ती के चलते लोकप्रिय होता जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धर्म गुरु की इसमें बतौर मेहमान एंट्री इसे नई हाइप दिलाने में मदद करेगी।
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज वृंदावन के चर्चित और लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषि हैं। वह अपने वैदिक ज्ञान और कथा वाचन के अनूठे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की तो इसमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, विकी जैन, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी समेत रीमा शेष, निया शर्मा और कश्मीरा शाह भी नजर आती हैं।