TV न्यूज

अमिताभ की इस बात को मान बनीता जैन ने जीता 1 करोड़, कहा बिग बी ने कहा था…

बनीता ने बताया कि मैं 50 करोड़ रुपए जीतने तक सारी लाइफ लाइनें गंवा चुकी थी

Oct 05, 2018 / 06:45 pm

Preeti Khushwaha

kbc winner Binita Jain

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन अपने पूरे शबाब पर है। शो पहले दिन से ही खूब पसंद किया जा रहा है और हाल ही में इस सीजन को अपनी पहली करोड़पति भी मिल गई। आसाम के गुवाहाटी की रहने वाली बनीता जैन ‘केबीसी’ के इस सीजन की पहली करोड़पति बनी हैं। बनीता ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत करते हुए ‘केबीसी’ की हॉट सीट तक पहुंचने से लेकर 1 करोड़ जीतने तक के सफर पर विस्तार से बातचीत की।

अमिताभ के सामने थीं नर्वस
बनीता ने बताया कि जब मैं महानायक अमिताभ बच्चन के सामने खेलने के लिए हॉट सीट पर बैठी तो बहुत ज्यादा नर्वस थी। लेकिन धीरे-धीरे मेरी नर्वसनेस दूर होती गई और मैं खेलने लगी। अमिताभ सर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि ठण्डे दिमाग से खेलिए कोई टेंशन नहीं है, आराम से खेलिए तो मुझे बहुत कम्फर्ट फील हुआ।

 

डेफिनेट 1 करोड़ का प्रश्न टफ होगा
बनीता ने बताया कि मैं 50 करोड़ रुपए जीतने तक सारी लाइफ लाइनें गंवा चुकी थी और मेरे से 1 करोड़ रुपए का सवाल पूछा जाना था तो मुझे लग रहा था कि डेफिनेट प्रश्न बहुत टफ होगा। मैंने सोचा था कि कोई लाइफ लाइन अपने पास नहीं है, इसलिए अपने को प्रश्न और उसके ऑप्शन्स देखकर क्वीट करना है। लेकिन जब प्रश्न सामने आया तो मैंने अच्छे ऑप्शन्स को देखा और अच्छे सोचकर जवाब दिया। जवाब देते वक्त मैं पूरी तरह कान्फीडेंट थी क्योंकि वह प्रश्न मुझे आता था।

7 करोड़ के सवाल को लेकर नहीं था दवाब
बनीता ने कहा, ‘7 करोड़ के सवाल को लेकर मुझ पर किसी तरह का दवाब नहीं था। लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मैं इस सवाल के लिए डिजर्व करती हूं। मैंने सवाल देखा और अमिताभ जी को क्वीट करने को कहा। लेकिन सवाल जब सामने आया और मेरा गैस सही निकला तो मैंने सोचा की आज तो साक्षात मेरी जबान पर सरस्वती जी बैठी हैं क्या बात है जो बोल रही हूं वहीं सही निकल रहा है।’

 

kbc winner Binita Jain

बच्चों की परवरिश पर खर्च करेंगी 1 करोड़
बनीता का कहना है कि वह केबीसी से जीते 1 करोड़ रुपए को अपने बच्चों की परवरिश पर खर्च करेंगी। उन्होंने बताया कि मैंने 7 बच्चों के ट्यूशन से शुरुआत की थी और अब मेरे पास करीब 125 बच्चे हैं। मैं एक इंस्टीट्यूशन में ही पढ़ाती हूं। कभी मेरा भी सपना था कि खुद का एक इंस्टीट्यूट हो, लेकिन उस समय ये नहीं हो सका। लेकिन अगर आगे चलकर लाइफ सैटल हो जाए तो यह भी करने की इच्छा है।

हिम्मत ना हारे, सफलता जरूर मिलेगी
बनीता ने केबीसी के लिए ट्राई कर रहे लोगों को लेकर कहा, ‘जो केबीसी के लिए ट्राई कर रहे हैं, उनका कॉल नहीं आ रहा उनको बिल्कुल भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। क्योंकि मैं भी पिछले 17 साल से हर सीजन ट्राई करती रही हूं तभी मुझे इस सीजन में खेलने का चांस मिला। यहां कोई भी पहुंच सकता है हिम्मत ना हारे और पेसेंस रखे।’

Hindi News / Entertainment / TV News / अमिताभ की इस बात को मान बनीता जैन ने जीता 1 करोड़, कहा बिग बी ने कहा था…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.