वहीं अब कविता कौशिक द्वारा कही गई अनावश्यक बातें सुनने के बाद अब कई लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कविता की बात पर अब एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ( karishma shah ) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एजाज के साथ जो भी वह ऐसा ही कुछ दुनिया में मौजूद आधे से ज्यादा लोगों के साथ होता है। वह उनके लिए सहानुभूति रखती हैं। पोस्ट में कश्मीरा ने कविता पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी इन बातों ने उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार बना दिया है। इस एपिसोड के बाद से पूरी दुनिया तुम्हारे ही साथ है।
पोस्ट कर प्रिया मलिक ( Priya Malik ) कहती हैं कि पहले आप लोगों की मदद करती हैं फिर उसका नेशनल टीवी पर मज़ाक उड़ाती हैं। कविता द्वारा एजाज की मानसिक स्थिति के बारें में बात करना बिल्कुल भी ठीक नहीं था।
एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है इस बात पर। सृष्टि कहती हैं कि वह एजाज के साथ काम कर चुकी हैं और वह एक गजब किस्म के इंसान हैं और वह उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं।
आपको बता दें शो में एजाज के साथ हंगामा होने के बाद घर के सभी सदस्य कविता से काफी नाराज़ दिखाई दिए। वहीं शो पर कविता यह कहती हुईं भी सुनाई दीं गई कि जब से वह घर में आई हैं। उनकी गलत साइड ही दिखाई जा रही है। इस दौरान कविता ने यह भी कहा कि बिग बॉस राहुए वैद्य, निक्की तंबोली, एजाज खान और पवित्रा पुनिया को ही ट्रॉफी देकर जीता दो। उन्होंने साफ शब्दों में शो को बायस्ड होने की बात कही। इससे पहले रूबिना दिलैक भी शो के लिए यह बात कह चुकी हैं।