
नई दिल्ली। सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में बहुत जल्द कोमोलिका की रीएंट्री होने वाली है। लेकिन इस बार कोमोलिका के किरदार में हिना खान की जगह कोई और नजर आने वाली है। जी हां, कोमोलिका के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आए, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक Kasautii Zindagii Kay 2 के मेकर्स ने गौहर खान को इस किरदार के लिए चुन लिया है।
एक रिपोर्ट की माने तो गौहर खान ने इस कोमोलिका के रोल के लिए अपना लुक टेस्ट भी दे दिया है।मेकर्स को गौहर का लुक काफी पसंद आया है। सूत्र के मुताबिक मेकर्स गौहर को जल्द से जल्द शो में लाना चाहते है। वहीं गौहर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे ही शो की नई कोमोलिका बनने वाली हैं।
बता दें एकता कपूर ने Kasautii Zindagii Kay 2 को 25 सितम्बर, 2018 को लॉन्च किया था। ऐसे में आज इस सीरियल को शुरु हुए 1 साल पूरा हो गया है। इस एक साल में इस सीरियल ने कई उतार-चढ़ाव देखे है। जबसे इस सीरियल को हिना खान ने अलविदा कहा है, तभी से इस शो की टीआरपी में काफी गिरावट लेकिन गौहर के आने के बाद से ये शो फिर से ऊँची छलांग लगा सकता है।
Published on:
25 Sept 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
