
खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में दोनों परिवार कार्तिक और नायरा की शादी के लिए तय करते हैं। नायरा अपने परिवार के सामने कार्तिक को प्रपोज करती है। वहीं नक्ष इसके खिलाफ था लेकिन दोनों परिवार के लोग शादी तय करते है। बता दें शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का स्पिन-ऑफ वर्जन अभिनेता शहीर शेख और रिया शर्मा पर आधारित होगा। इस शो का नाम ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’ रखा गया है।
