खबरों के अनुसार करिश्मा की शो एंट्री हो चुकी है और वह आपने वाले एपिसोड में नजर आने वाली है। बताया जा रहा है कि हाल ही में करिश्मा इस सीरियल के सेट पर पहुंची है और उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड की शूटिंग भी की है।
करिश्मा ने सेट पर बनाए गए अपने एक वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। इस वीडियो में करिश्मा नागरानी रुही के अवतार में ही नजर आ रही है।
‘नागिन 3’ में करिश्मा का किरदार रुही नाम की एक नागरानी का था और रुही के सामने ही कुछ लोग उसके प्रेमी यानि की नागराज मार देते है, ऐसे में रुही अपना रुप बदलकर बिशाखा का रुप ले लेती है। वहीं उसके बाद से एकता के सीरियल से करिश्मा की विदाई हो गई थी और उनकी जगह शो में बेला यानी सुरभि ज्योति आई।