
पर्दे के पीछे की कुछ दिलचस्प बातें बताते हुए अक्षय कुमार ने अपने और करीना के बीच हुई एक मजेदार घटना का जिक्र किया। दरअसल, कपिल ने अक्षय से जानना चाहा कि क्या ‘गुड न्यूज़’ की शूटिंग के दौरान करीना ने उन पर इतनी बार थूका था कि उन्हें बार-बार अपना मेकअप ठीक करना पड़ा। यह सुनकर करीना को एक झटका लगा, लेकिन अक्षय ने बताया कि फिल्म की मेकिंग के दौरान यह घटना कैमरे में कैद हुई है।

अक्षय ने बताया, ‘हां, यह सच है। जब करीना एक सीन कर रही थी जिसमें उन्हें डिलीवरी के समय बेबी को पुश करके बाहर निकालना था, तब वो जोर-जोर से चीख रही थीं जबकि उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि ऐसा करते हुए वह बार-बार मुझ पर थूक रही हैं।’ ऐसी ही कुछ और बातें बताते हुए अक्षय ने कहा कि वो अपनी फिल्मों में और ज्यादा मस्ती लाने के लिए नागिन डांस के स्टेप्स भी जोड़ देते थे, जिन्हें वो अपने दोस्तों की शादी में किया करते थे।
उधर कियारा ने भी बताया कि उनके जन्म का नाम आलिया है। उन्होंने ही अपना नाम कियारा रखा। इस शो में आगे कलाकारों ने बताया कि गुड न्यूज़ की शूटिंग के दौरान वह सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही शूटिंग करते थे और फिर बाकी के पूरे दिन के लिए लोग फ्री हो जाते थे, जिससे उन्हें अपना दिन बेहतर तरीके से प्लान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल जाता था।