TV न्यूज

जब कपिल ने फिल्म ‘पटाखा’ के लिए सुनील को दी बधाई, सामने से आया ये रिएक्शन…

सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘पटाखा’ रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

Sep 29, 2018 / 10:42 am

Riya Jain

kapil sharma wishes sunil grover for pataakha

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॅामेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच अब लड़ाई सुलझती दिखाई दे रही है। हाल में सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘पटाखा’ रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हाल में कपिल ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाते हुए सुनील को नई फिल्म ‘पटाखा’ के रिलीज पर बधाई दी। इतना ही नहीं इसपर सुनील का रिएक्शन भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें: GQ Awards 2018: ग्लैमरस लुक से दीपिका ने लूटी सारी महफिल, देखें सभी स्टार्स की फोटोज

 

दरअसल, ‘पटाखा’ के रिलीज के बाद कपिल ने ट्विटर के जरिए सुनील को लिखा, ‘बधाईयां और शुभकामनाएं सुनील ग्रोवर जी। साथ ही मेरे फेवरिट विशाल भारद्वाज सर और रेखा भारद्वाज, मेरी तरफ से पूरी ‘पटाखा’ की टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 12: दीपक पर लगाया जा रहा छेड़खानी का इल्जाम, सोमी ने कहा-इसने मेरा टॅाप खींचा!

ये भी पढ़ें: Pataakha Movie Review: बड़े पर्दे पर फुस हो गया विशाल भारद्वाज का ‘पटाखा’, जानें फिल्म के बारे में…

 

 

kapil

साथ ही इसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने लिखा,’ धन्यवाद जी आपकी शुभकामनाओं के लिए।’सन ऑफ मनजीत’ के लिए ऑल द बेस्ट। आपको सफलता मिले।’ बता दें कि कपिल शर्मा पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत’ को प्रोड्यूज कर रहे हैं। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।

गौरतलब है कि दोनों के बीच 2017 मार्च में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। तभी से सुनील और कपिल के बीच लड़ाई हुई। आरोप था कि कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ में फ्लाइट में मारपीट की थी, और सुनील को बुरा भला भी कहा था। हालांकि कपिल शर्मा ने मीडिया में अपनी इस गलती के लिए सुनील से माफी भी मांग चुके हैं।

ये भी पढ़ें: को-स्टार संग रोमांटिक सीन करते वक्त घबरा जाते थे गोविंदा, इस डांसर ने सिखाया कैसे करते हैं रोमांस

ये भी पढ़ें: PATAAKHA MOVIE PREMIERE: फिल्म ‘पटाखा’ के प्रीमियर में पहुंचे आमिर खान,देखें वीडियो

Hindi News / Entertainment / TV News / जब कपिल ने फिल्म ‘पटाखा’ के लिए सुनील को दी बधाई, सामने से आया ये रिएक्शन…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.