
भारती, ‘द कपिल शर्मा शो’ में तितली भाभी का किरदार अदा कर रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘कपिल पहले से ज्यादा अनुशासित हो गए हैं। वह सेट पर टाइम पर आते हैं और अपना शूट भी समय पर ही खत्म कर लेते हैं। मेरा मानना है कि गिन्नी बहुत लकी है। वह बहुत स्वीट है। वह केवल कपिल के लिए ही नहीं बल्कि हमारे लिए भी खाना भेजती हैं।’

भारती ने आगे बताया, ‘गिन्नी, कपिल का बहुत ख्याल रखती है। चाहे योगा से लेकर जिम भेजना हो या फिर उबली हुईं सब्जियां खिलाना, वह सभी चीज का बखूबी ध्यान रखती है। कपिल भी पहले से बहुत ज्यादा शांत और धैर्यवान हो गए हैं।’