अद्रिजा सिन्हा ने शो में एक से एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए हैं। वह उम्मीद करती हैं कि वह दर्शकों तक अपने डांस से अच्छा प्रभाव डालने में कामयाब रही होंगी। उन्होंने कहा, शो में मुझे 11 परफेक्ट 30 मिले हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। लेकिन विनर जज के नंबर और दर्शक की वोटिंग, दोनों से बनता है। और मुझे यकीन है कि मैं अपने डांस से एक अच्छा फैन बेस बनाने में कामयाब रही होंगी।
अद्रिजा ने आगे कहा, “मैंने और मेरे डांस पार्टनर आकाश थापा ने यहां पर आने के लिए हमेशा बेहतर ही करने की कोशिश की। लेकिन अगर मैं नहीं, तो मैं चाहूंगी कि शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) शो जीतें। मैंने उनके सफर को करीब से देखा है। उन्होंने 17 हफ्तों में शो में बने रहने के लिए लगातार मेहनत की है। मैं उनसे काफी प्रभावित हूं और वह एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। इसलिए उन्हें विनर होना चाहिए।”