scriptअसित मोदी पर आरोप लगाने के बाद सामने आईं ‘रोशन सोढ़ी’, वीडियो शेयर कर कहा- ‘चुप्पी को कमजोरी मत समझना’ | jennifer mistry bansiwala shares video after accusessed taarak mehta ka ooltah chashmah producer asit kumarr modi of physical harassment | Patrika News
TV न्यूज

असित मोदी पर आरोप लगाने के बाद सामने आईं ‘रोशन सोढ़ी’, वीडियो शेयर कर कहा- ‘चुप्पी को कमजोरी मत समझना’

TMKOC: साल 2008 से लगातार दर्शकों का हॉट फेवरेट कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगने से हर कोई हैरत में है। अब आरोप लगाने के बाद जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल सामने आई हैं।

May 12, 2023 / 01:07 pm

Shweta Bajpai

jkvkj.jpg

jennifer mistry bansiwala

TMKOC: टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं, लेकिन अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि शो ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने लगाए हैं। अब आरोप लगाने के बाद जेनिफर सामने आई हैं।
जेनिफर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि ‘मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो।’

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि सलीका है मुझमे। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें’। रोशन सोढ़ी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सच जल्द ही सबके सामने होगा, न्याय मिलेगा’। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के समर्थन में लोग उतर आए।

यह भी पढ़ें

असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप पर हैरत में ‘भिड़े’

https://twitter.com/hashtag/jennifermistrybansiwal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लोग उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं हाल ही में इन आरोपो पर शो में ‘भिड़े’ की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान मंदार चंदावरकर ने कहा ‘मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया। मैं अभी भी सोच में हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है।’
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके बाद जब मंदार से पूछा गया कि क्या सेट पर पुरुष प्रधान व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है। अन्यथा यह शो 15 साल तक नहीं चलता।’

आगे मंदार ने कहा कि ‘मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और इस बात का बड़ा दुख भी है कि इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इतने सालों का इंतजार करने के बाद ये क्यों कहा जा रहा है।’
https://twitter.com/voiceformenind/status/1656612091426484226?ref_src=twsrc%5Etfw
मंदार चांदवडकर आगे कहते हैं कि ‘एक सीरियल में कई सालों तक काम करने वाले लोगों के विचार अलग हो सकते हैं। डिफरेंस ऑफ ओपिनियन की वजह से आपस में विवाद हो सकते हैं लेकिन इस तरह के इल्जाम नहीं लगाए जा सकते।’

यह भी पढ़ें

भक्ति में लीन दिखीं अदा शर्मा

Hindi News / Entertainment / TV News / असित मोदी पर आरोप लगाने के बाद सामने आईं ‘रोशन सोढ़ी’, वीडियो शेयर कर कहा- ‘चुप्पी को कमजोरी मत समझना’

ट्रेंडिंग वीडियो