विजेता
बता दें कि टैलेंट रिएलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ के विजेता का नाम डिस्क्लोज हो गया है। शो के ग्रैन्ड फिनाले में जज रोहित शेट्टी और करण जौहर ने दो विजेताओं को चुन लिया है। विनर की आधिकारिक घोषणा आगामी एपिसोड में होगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमन गंडोत्रा और नताशा भारद्वाज ने सीजन जीत लिया है।गौरतलब है कि विनर का चुनाव पब्लिक वोटिंग नहीं बल्कि रोहित शेट्टी और करण जौहर करने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही जज नताशा और अमन की परफॉर्मेंस से प्रभावित रहे और आखिरकार इन्हें विजेता चुना गया।
कास्ट होंगे करण और रोहित की अगली फिल्म में
दोनों विनर्स को करण जौहर और रोहित शेट्टी की फिल्म में कास्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि इन दोनों एक्टर्स को रणवीर सिंह और सारा अली खान की आगामी फिल्म ‘सिंबा’ में काम करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि रोहित और करण दोनों की यह अगली फिल्म होगी। अमन गंडोत्रा कई विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं जबकि नताशा भारद्वाज ‘यामाहा फसीनो मिस टैलेंटेड कॉन्टेस्ट’ (2016) में ‘मिस डीवा’ चुनी गई थीं।
20 कंटस्टेंट्स से हुई थी शो की शुरूआत
‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ का सफर 20 कंटस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। इस शो का लक्ष्य आम आदमी को अपनी काबिलियत दिखाने और अपने जुनून को साबित करने का मौका देना था। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने इन चुने गए सभी कंटस्टेंट्स को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, एक्टिंग, फिटनेस, डांसिंग से जुड़ी ट्रेनिंग दी थी।
फिनाले में कई टीवी स्टार्स भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। करणवीर बोहरा, सनाया ईरानी , प्रियांक शर्मा, अदा खान और अर्जुन बिजलानी ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग से जलवे बिखेरेंगे।
शो के कुल 6 प्रतियोगियों ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया 1.आशीष मेहरोत्रा 2.अमन गंडोत्रा 3. हर्षवर्धन देव 4.श्रुति शर्मा 5.नताशा भारद्वाज