scriptRishi Kapoor और Irrfan की याद में होगा वर्चुअल म्यूजिकल कॉन्सर्ट, सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से देंगे ट्रिब्यूट | In the memory of Rishi Kapoor and Irrfan virtual musical concert color | Patrika News
TV न्यूज

Rishi Kapoor और Irrfan की याद में होगा वर्चुअल म्यूजिकल कॉन्सर्ट, सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से देंगे ट्रिब्यूट

ऋषि-इरफान की याद में म्यूजिकल कंसर्ट (Musical Concert)
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान (Irrfan) की याद में होगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट
10 मई को कलर्स टीवी पर दिखाएगा वर्चुअल कॉन्सर्ट

May 08, 2020 / 02:38 pm

Neha Gupta

Irrfan and Rishi Kapoor

Irrfan and Rishi Kapoor

नई दिल्ली | बॉलीवुड के दो बेहतरीन कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान (Irrfan) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब उनकी याद में कलर्स टीवी पर एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट (Virtual Musical Concert) किया जाएगा। ये कॉन्सर्ट वर्चुअली तौर पर 10 मई को रखा गया है। कॉन्सर्ट को नाम दिया गया है दर्द-ए-दिल (Dard-E-Dil) और इसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई सितारे हिस्सा लेंगे। इस कॉन्सर्ट का प्रसारण रविवार दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे किया जाएगा।

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज़ शेयर किए हैं जिसे दर्द-ए-दिल में दिखाया जाएगा। सिंगर सुखविंदर सिंह, इरफान और ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए गाना गाते हुए दोनों को याद कर रहे हैं। तो एक वीडियो में ऋषि कपूर बता रहे हैं कि बॉबी के बाद उनकी पहली फिल्म जहरीला इंसान रिलीज हुई थी जो नहीं चली तभी वो संभल गए थे कि बहकावे में नहीं रहना चाहिए। स्टारडम आता जाता रहता है ये वो समझ गए थे।

वहीं दर्द-ए-दिल की कड़ी में एक और वीडियो प्रोमो नजर आया जिसमें राइजिंग स्टार 2 के विनर और सिंगर हेमंत ब्रिजवासी, ऋषि कपूर और इरफान को ट्रिब्यूट देते हुए गाना गाते दिखाई पड़ रहे हैं।

टीवी स्टार्स देवोलीना भट्टाचार्जी और हिना खान का भी प्रोमो वीडियो नजर आया। जिसमें उन्होंने गाना गाकर ऋषि कपूर और इरफान को ट्रिब्यूट दिया। हिना ने कहा टीवी स्क्रीन पर ऋषि कपूर की स्माइल काफी होती थी। सिंगर आदित्य नारायण भी इसमें परफॉर्म करते दिखाई देंगे। बता दें कि इस वर्चुअल म्यूजिकल कॉन्सर्ट में भारती सिंह, मनीष पॉल के साथ कई सितारे इरफान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई देंगे।

Hindi News / Entertainment / TV News / Rishi Kapoor और Irrfan की याद में होगा वर्चुअल म्यूजिकल कॉन्सर्ट, सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से देंगे ट्रिब्यूट

ट्रेंडिंग वीडियो