
Chahat Khanna
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के पति फरहान मिर्जा ने कई दावे किए हैं और चाहत पर सनखनीखेज आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान फरहान ने बताया कि उनके और पत्नी के रिश्ते पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह केस अब अदालत में है। फरहान के अनुसार, चाहत अब इस कानूनी केस में समझौता करना चाहती हैं। वह उन पर लगाए गए सभी आरोप भी वापस लेने को तैयार हैं।
रिब्बू संग अफेयर की बात मानी
फरहान का दावा है कि चाहत समझौता इसलिए कहना चाहती हैं क्योंकि वह अभिनेता और मॉडल रिब्बू मेहरा को डेट कर रही हैं। अदालत की कार्यवाही के दौरान भी चाहत और उनके वकील ने अदालत के बाहर समझौते की बात कही है। मैंने अदालत में चाहत से पूछा कि वह समझौता क्यों करना चाहती हैं। क्या वह रिब्बू को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने यह बात मान ली। चाहत ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि रिब्बू मेहरा का कहना है कि वह और चाहत सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
यौन उत्पीड़न के लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि साल 2018 में चाहत और उनके पति फरहान मिर्जा की शादी मुश्किल में पड़ गई थी। फरहान ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए गुहार लगाई कि उन्हें पता ही नहीं की उनकी पत्नी चाहत और उनके बच्चे कहां हैं। उनकी पत्नी लापता हो गई हैं। इसके बाद चाहत खन्ना सामने आईं और उन्होंने घर से जाने के कारण का खुलासा किया। चाहत खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह यौन उत्पीड़न से गुजर रही थीं। वह मानसिक रूप से और पैसे को लेकर भी प्रताड़ित हैं।
Published on:
05 Feb 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
