scriptShehnaaz Gill Photos: शहनाज गिल की अदाओं ने लाखों को बनाया दीवाना | Hot, Sexy and Good Looking Beautiful Photos of Shehnaaz Gill | Patrika News
TV न्यूज

Shehnaaz Gill Photos: शहनाज गिल की अदाओं ने लाखों को बनाया दीवाना

Shehnaaz Gill बिग बॉस की सबसे पॉपुलर प्रतियोगियों में से एक हैं। उनकी हर अदा पर फैंस तारीफों के पुल बांधते हैं। शहनाज की मासूमियत और अदाओं पर जान छिड़कने वालों की संख्या कम नहीं है। हम आपके लिए लाये है Shehnaaz Gill के HD और HQ Quality के Images और Photos

Apr 14, 2021 / 09:21 pm

पवन राणा

,

,

मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल लाखों लोग फॉलो करते हैं। सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज की लोकप्रियता की वजह उनकी बेबाकी, दिल जीतने वाली अदाएं और इनोसेंस है। शहनाज की सोशल मीडिया पर तगड़ी फॉलाईंग है। अब तक कोई भी हिन्दी फिल्म नहीं करने के बावजूद भी उनकी लोकप्रियता कई एक्ट्रेसेस से ज्यादा है। शहनाज के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस मामले में कई एक्ट्रेसेस उनसे पीछे हैं। उनके नाम का हैशटैग भी उतना ही पॉपुलर है।

शहनाज ने पिछले दिनों अपनी बॉडी में गजब का ट्रांसर्फोमेशन किया है। पहले वह थोड़ा वजनी दिखा करती थीं। अब वह पहले के मुकाबले काफी स्लिम नजर आती हैं।

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का हॉट अंदाज

shehnaz_gill_photos.jpg

शहनाज गिल अब पहले से ज्यादा हॉट लगती हैं। उनकी ताजा फोटोज इस बात की गवाह हैं कि अब शहनाज पूरी तरह से बदल चुकी हैं। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) ऑफ शोल्डर ड्रेस में

shehnaz_gill_in_salwar_suit.jpg

शहनाज गिल की लेटेस्ट फोटोज में सबसे ज्यादा अगर कोई ड्रेस नजर आती है, तो वह है ऑफ शोल्डर ड्रेस। इस ड्रेस में उनका लुक और भी हसीन हो जाता है।( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का बिंदास लुक

shehnaz_gill_photo.jpg

ब्लैक जैकेट, वाइट क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट में शहनाज बिंदास नजर आ रही हैं। लूज कर्ली हेयर स्टाइल इस ड्रेस पर खूब फब रहा है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

यह भी पढ़ें

Shehnaaz Gill ने बताया कब करेंगी शादी, बोलीं- अगर मैं स्ट्रगल कर रही होती तो…

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का कूल लुक

shehnaz_gill_in_hot_picture.jpg

ये फोटोज शहनाज गिल ने ओपन रोड साइड में क्लिक करवाईं। इनमें वह कूल लुक देती नजर आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का दिलकश अंदाज

shehnaz_gill_in_hot_pics.jpg

शहनाज गिल का ये फोटोशूट कमरे में लिया गया है। इन फोटोज में एक्ट्रेस की खूबसूरती और निखर के सामने आ रही है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) की दिल जीतने वाली अदा

shehnaz_gill_in_hot_photos.jpg

मॉडर्न आउटफिट में क्लिक इन तस्वीरों में शहनाज गिल की अदाएं दिल जीतने वाली हैं। इन्हें कोई कैसे नजरअंदाज कर सकता है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) सलवार सूट में

shehnaz_gill_in_salwar_suit.jpg

शहनाज गिल इन फोटोज में सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं। पंजाबी कुड़ी शहनाज पर सूट बहुत अच्छे लगते हैं। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

 

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का ट्रांसर्फोमेशन

shehnaz_gill_transformation_photo.jpg

शहनाज गिल का हालिया ट्रांसर्फोमेशन इन दो फोटोज में साफ नजर आता है। पहली फोटो पहले की है। दूसरी फोटो लेटेस्ट है, जिसमें उनका बदला हुआ लुक साफ नजर आ रहा है। उन्होंने तकरीबन 12 किलो वजन घटाया है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

यह भी पढ़ें

बिग बॉस 13 के बाद से इतनी बदल गई हैं

shehnaaz gill , कुछ ऐसा घटाया 12 किलो वजन

शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का लेटेस्ट लुक

shehnaz_gill.jpg

शहनाज गिल ने अपने बॉडी ट्रांसर्फोमेशन के लिए कड़ी मेहनत की है। उनकी मेहनत इन फोटोज में साफ दिखाई देती है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)

Hindi News / Entertainment / TV News / Shehnaaz Gill Photos: शहनाज गिल की अदाओं ने लाखों को बनाया दीवाना

ट्रेंडिंग वीडियो