scriptबेटा बुलाने वाली इस महिला से प्यार कर बैठा ये एक्टर, एक तस्वीर ने खोली पोल | harshad arora confirms dating his reel life mother aparna kumar | Patrika News
TV न्यूज

बेटा बुलाने वाली इस महिला से प्यार कर बैठा ये एक्टर, एक तस्वीर ने खोली पोल

पर्दे पर मां-बेटे का रोल निभाने वाली ये जोड़ी, असल जिंदगी में कर रही है डेटिंग….
 

Mar 14, 2020 / 01:47 pm

भूप सिंह

harshad arora, aparna kumar

harshad arora, aparna kumar

मनोरंजन की दुनिया में टीवी सीरियल ‘मायावी मलिंग’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो की थीम भी लोगों को खूब पसंद आई, लेकिन इससे कहीं ज्यादा मायावी मलिंग के कलाकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दअरसल, कलाकार हर्षद अरोड़ा harshad arora और अपर्णा कुमार aparna kumar जो शो में मां-बेटे का किरदार निभा रहे हैं वे रियल जिंदगी में एक-दूसरे के दीवाने हैं।
harshad arora, aparna kumar

भले शो में हर्षद और अपर्णा दोनों मां-बेटे का पवित्र रिश्ता निभा रहे हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे एक-दूसरे के प्यार में लट्टू हैं। लंबे समय से चर्चा चल रही है कि दोनों डेट कर रहे हैं। पहले दोनों ऐसी खबरों से किनारा करते नजर आते थे, लेकिन अब वायरल हो रही एक तस्वीर ने उनकी पोल खोलकर रख दी है।

 

होली पर किया धमाल
दरअसल, हर्षद और अपर्णा ने होली सेलिब्रेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो को अपर्णा ने भी खुद कई बार शेयर किया है। खास बात यह है कि वे इस तस्वीर में मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। इसके बाद उनके फैंस उन्हें जमकर बधाई देने लगे। कईयों को लगा कि इन दोनों ने शादी कर ली है।
harshad arora, aparna kumar

हर्षद ने किया रिलेशन स्वीकार
हाल ही मीडिया से रूबरू होते हुए हर्षद ने स्वीकार किया है कि दोनों की शादी तो नहीं हुई है, लेकिन रिलेशनशिप में जरूर हैं। अपर्णा की मांग में सिंदूर होने पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये मेकअप सीरियल के लिए किया था।

Hindi News / Entertainment / TV News / बेटा बुलाने वाली इस महिला से प्यार कर बैठा ये एक्टर, एक तस्वीर ने खोली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो