भले शो में हर्षद और अपर्णा दोनों मां-बेटे का पवित्र रिश्ता निभा रहे हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे एक-दूसरे के प्यार में लट्टू हैं। लंबे समय से चर्चा चल रही है कि दोनों डेट कर रहे हैं। पहले दोनों ऐसी खबरों से किनारा करते नजर आते थे, लेकिन अब वायरल हो रही एक तस्वीर ने उनकी पोल खोलकर रख दी है।
होली पर किया धमाल
दरअसल, हर्षद और अपर्णा ने होली सेलिब्रेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो को अपर्णा ने भी खुद कई बार शेयर किया है। खास बात यह है कि वे इस तस्वीर में मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। इसके बाद उनके फैंस उन्हें जमकर बधाई देने लगे। कईयों को लगा कि इन दोनों ने शादी कर ली है।
हर्षद ने किया रिलेशन स्वीकार
हाल ही मीडिया से रूबरू होते हुए हर्षद ने स्वीकार किया है कि दोनों की शादी तो नहीं हुई है, लेकिन रिलेशनशिप में जरूर हैं। अपर्णा की मांग में सिंदूर होने पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये मेकअप सीरियल के लिए किया था।