रामानंद सागर के सीरियल में रोल पाना था मुश्किल:
रामानंद सागर की ‘रामायण’ उस दौर का बिग बजट शो था। ऐसा पहली बार हुआ था जब इतने बड़े बजट में एक बड़ा प्रोड्क्शन हाउस इस सीरियल को बना रहा था। वहीं उस शो में लीड रोल पाना भी बेहद मुश्किल था। अरुण गोविल ने भी एक इंटरव्यू में इस रोल को पाने में आई मुश्किलों का खुलासा किया था।
रोल पाने के लिए छोड़नी पड़ी थी ये चीज:
एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने इस बात का खुलासा किया था की उन्हें इस रोल के लिए पहले रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके पीछे का कारण था उनका सिगरेट पीना। रामानंद सागर चाहते थे कि जो भी इस रोल को निभाए उसके अंदर कोई भी बुरी लत न हो। इसलिए अरुण ने इस रोल के लिए सिगरेट की लत को छोड़ दिया था। लेकिन बाद में राम का किरदार ऐसा भीतर तक उतरा की सिगरेट ने जीवन भर के लिए साथ छोड़ दिया। रामायण के अलावा अरुण ने ‘इतनी सी बात’ ‘श्रद्धान्जलि’ ‘जियो तो ऐसे जियो’ ‘सावन को आने दो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।