scriptसंस्कारी बहू से बोल्ड हुईं गोपी बहू ने पहना ऐसा ब्लाउज, ट्रोर्ल्स ने कहा-‘इसे भी मत पहनो…’ | Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee bold look goes viral on social media | Patrika News
TV न्यूज

संस्कारी बहू से बोल्ड हुईं गोपी बहू ने पहना ऐसा ब्लाउज, ट्रोर्ल्स ने कहा-‘इसे भी मत पहनो…’

सेक्सी ब्लाउज पहनने पर ट्रोल हुईं गोपी बहू, ट्रोलर्स ने कहा- ‘इसे भी मत पहनो…’

Jul 01, 2019 / 08:00 pm

भूप सिंह

Devoleena Bhattacharjee

Devoleena Bhattacharjee

टीवी की सीधी-सादी संस्कारी बहू यानी गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी अब संस्कारी से काफी बोल्ड हो चुकी हैं। हाल ही में सामने आई तस्वीरों में वैसे देवोलीना ने साड़ी पहनी है, लेकिन साथ में उन्होंने ऑफ सोल्डर ब्लाउज पहना है जिसको लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। टीवी के जाने-माने शो ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू का असली नाम देवोलीन भट्टाचार्जी है। उनकी हर घर में सीधी-सादी बहू वाली छवि है। लेकिन, हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया जिसमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं।

Devoleena Bhattacharjee

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
देवोलीना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की हैं जो इंटरनेट पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही हैं। उनका ये बोल्ड अवतार देखकर हर कोई शॉक्ड है। देवोलीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पूरे विश्वभर में फिलहाल ट्रेंड चल रहा है कि लड़कियां कुछ क्लासिक कपड़े पहनना चाहती हैं।’

Devoleena Bhattacharjee

इसे पहनने का क्या मतलब
वैसे तो इन तस्वीरों में देवोलीना साड़ी में नजर आ रही हैं लेकिन अपने क्लासिक ब्लाउज की वजह से उन्हें ट्रोलर्स खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ना पहनती कुछ।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इसे पहनने का क्या मतलब।’ देवोलीना पिछले कुछ समय से बैक टू बैक ऐसी ही तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / संस्कारी बहू से बोल्ड हुईं गोपी बहू ने पहना ऐसा ब्लाउज, ट्रोर्ल्स ने कहा-‘इसे भी मत पहनो…’

ट्रेंडिंग वीडियो