शैलेश लोढ़ा ने नई इंस्टा पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे दिशा वकानी के शो में कभी न लौटने के तौर पर देखा जा रहा है। शैलेश लिखते हैं, ‘औरों के हक़ का जोड़ा सब उसने, किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा, इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा।’
सलमान खान को मारने के लिए नाबालिग को दिया गया था जिम्मा
इस शायरी की आखिरी लाइन है काफी कुछ कह रही है। समें शैलेश ने कहा है कि जिसने भी उन्हें छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये बात असित मोदी के लिए है।बीते कुछ दिनों में कई एक्टर्स ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ा है और जिसने भी शो छोड़ा है वो कभी लौटकर नहीं आया है। शैलेश भी शो छोड़ चुके हैं। शैलेश की इस पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दिशा वकानी वापस नहीं आनेवाली हैं। अगर दिशा वकानी की शो में वापसी की बात करें तो खुद असित मोदी ने भी आज तक स्पष्ट रूप से इस पर बात नहीं की है। कभी वह कहते हैं कि दिशा वकानी ही ‘दयाबेन’ के किरदार में वापसी करेंगी तो कभी कहते हैं कि नई ‘दयाबेन’ के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। अब सच क्या है ये तो शो के मेकर्स ही बता सकते हैं।