
शफीक को था पेट का कैंसर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफीक अंसारी को पेट का कैंसर था, उनका इलाज भी लंबे समय तक चला, लेकिन वो कैंसर को हरा नहीं सके। उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए लंबे समय तक काम से ब्रेक लिया, लेकिन उनकी तबीयत में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद बीते रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

‘क्राइम पेट्रोल’ से मिली पहचान
टीवी के पॉपुलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ से शफीक को पहचान मिली। इस शो में उन्होंने कभी पुलिसवाले का तो कभी चोर का किरदार निभाकर दुनिया को अपनी एक्टिंग का कायल बनाया। वे काफी सालों से इस शो से जुड़े थे। शफीक के निधन के बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफीका का अंतिम संस्कार हो गया है। कोरोना वायरस के कारण सिर्फ परिवार वाले ही उनके जनाजे में शामिल हुए। शफीक के निधन से टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है और सभी उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।