
‘बिग बॉस 17’ फाइनल को बस एक हफ्ता बचा है। शो का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता चला जा रहा है। दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती चली जा रही है कि फाइनल तक कौन पहुंचा और ट्रॉफी कौन जीतेगा? आज यानी 21 जनवरी को फाइनल के पहले का आखिरी वीकेंड का वार होने वाला है। अब एक और कंटेस्टेंट के शो के बाहर जाने का समय आ गया है।
प्रोमो में कपल्स दिखे रोते हुए
कलर्स ने सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो ने फैंस की सांसे रोककर रख दी है। प्रोमो में सलमान खान अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और ईशा मालवीय का नाम लेते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा खान के बाद इन तीनों को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है।
बता दें कि प्रोमो में सलमान खान की अनाउंसमेंट के बाद अंकिता और विक्की एक-दूसरे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं। इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा मालवीय के सफर का अंत हो चुका है।
Published on:
21 Jan 2024 10:19 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
