MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख है और वो पुणे के रहने वाले हैं। 12 साल की उम्र से ही एमसी स्टैन ने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। MC Stan मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी गा चुके हैं। MC Stan को सॉन्ग ‘वाटा’ से प्रसिद्धी मिली। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे। एमसी स्टैन की सालाना कमाई तकरीबन 12 से 15 करोड़ रुपए के आसपास है। MC Stan सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में उनकी कमाई करोड़ों की है। एमसी स्टैन (MC Stan) 50 लाख रुपए से ज्यादा की सपत्ति के मालिक हैं। वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब और कॉन्सर्ट से करोड़ो रुपये कमाते हैं। हालांकि एसमी स्टेन की बिग बॉस (Bigg Boss 16 Finale) के घर में हफ्ते की कमाई 6 लाख रुपए है। इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्हें जल्द ही सलमान खान की किसी फिल्म में गाने का मौका मिल चुका है।
Bigg Boss 16 Winner: ‘बिग बॉस 16’ वोटिंग का हुआ खुलासा, जाने कौन हैं बिग बॉस 16 विनर 2023
बिग बॉस 16 में अपने सफर की शुरुआत प्रियंका ने 5 लाख प्रति सप्ताह से की थी। शो को जनवरी में 6 हफ्तों का एक्सटेंशन मिला तो प्रियंका ने अपनी फीस दोगुनी कर दी थी। उन्होंने बिग बॉस में अपनी फीस 5 से 10 लाख रुपए कर दी। इस हिसाब से देखते हुए 12 हफ्तों में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने बिग बॉस के घर में ही अबतक 1 करोड़ 20 लाख रुपए कमा लिए हैं। कई टीवी सीरियल्स में लीड रोल निभा चुकी प्रियंका की सालाना आमदनी 12 से 15 करोड़ रुपए है। इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी आपको शाहरुख खान की फिल्म डंकी (Dunky) में नजर आएंगी।
शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की कमाई बिग बॉस के घर में प्रति सप्ताह 5 लाख रुपये है। बिग बॉस 16 से उनकी कुल कमाई लगभग 60 लाख रुपये हुई। आपको बता दें कि शिव बिग बॉस मराठी के भी विनर रह चुके हैं। इसके अलावा शिव को कई टीवी शोज के अलावा एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ (Love Sex Aur Dhoka 2) के लिए साइन कर लिया गया है। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी कई टीवी शोज में लीड रोल निभा चुके हैं। शालीन की बिग बॉस 16 में एक सप्ताह की कमाई 5 लाख रुपए रही। तो वहीं शालीन टीवी सीरियल्स के जरिए सलाना 1 करोड़ के आसपास की कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा शालीन को अभी से रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के मोस्ट पसंदीदा रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) के लिए साइन कर लिया गया है।
अर्चना गौतम (Archana Gautam) की कमाई भी बिग बॉस घर में काफी अच्छी रही। अर्चना और प्रियंका चौधरी की कमाई बराबर में रही यानी की एक हफ्ते में 10 लाख रुपए। इसके साथ ही अर्चना कई शोज में आती रहीं हैं उस हिसाब से उनकी सालाना कमाई की रकम 1 करोड़ 15 लाख रुपए है। बड़े प्रोजेक्ट की बात करें तो ‘एकता कपूर’ की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ (LSD) के लिए अर्चना गौतम को साइन कर लिया गया है। बिग बॉस 16 की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी ने जीत ली है। कुछ घंटों पहले ही सलमान खान के साथ प्रियंका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर (JEET KE AANA PRIYANKA) ‘जीत के आना प्रियंका’ ट्रेंड कर रहा है। तो वहीं कुछ फैंस (MC STAN JEETNA MANGTA) एमसी स्टैन जीतना मांगता को ट्रेंडिंग बना रहे हैं। (ANKIT GRACING BB FINALE) और (SUMBUL GRACING BB16 FINALE) भी ट्वीटर पर ट्रेंडिंग में है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा कायम, 18वें दिन की ताबातोड़ कमाई