सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शालीन भनोट की क्लास लगाते हुए दिख रहे हैं। प्रोमो में सलमान खान शालीन भनोट से डॉक्टर वाले वाक्ये को लेकर बात कर रहे हैं।
किशोर कुमार को पहले ही हो गया था अपनी मौत का एहसास
शालीन से बात करते हुए सलमान खान कहते हैं, ‘आप खुद को डेढ़ समझ रहे हो. मुझे लगता है कि ये बहुत शर्म की बात है. मैं आपसे पूछता हूं कि आप कहां तक पढ़े हो। इस शो के लिये आपके दिल में कोई इज्जत है या नहीं? आप कोई VIP नहीं हो। शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो।’ इसके साथ शालीन का फुटेज दिखाया जाता है, जिसमें वह डॉक्टर की ओर उंगली करके कह रहे हैं- तुम मेरा इलाज करने के लिए क्वालीफाइड नहीं हो।इसके बाद दोनों सुम्बुल को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सुम्बुल रोते हुए उन दोनों के सामने हाथ जोड़ती हैं और उनकी नजरों से दूर होने के लिए कहती हैं। प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि घर का महौल गर्म हो गया है।
कैप्टेंसी टास्क के दौरान शालीन ने अर्चना गौतम के साथ धक्का मुक्की की थी। बिग बॉस ने तुरंत एक्शन लेते हुए शालीन को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया था, जिसके चलते शालीन मेडिकल रूम में गुस्से में एंट्री करते हैं और कहते हैं- तुम मेरा इलाज नहीं कर सकते, तुम मेरा इलाज करने के लिए क्वॉलिफाइड नहीं हो।