scriptBigg Boss 16: इस दिन टीवी पर दस्तक देगा भाईजान का शो बिग बॉस 16, नोट कर लें टेड और टाइम | bigg boss 16 premiere date out know when salman khan show will start | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 16: इस दिन टीवी पर दस्तक देगा भाईजान का शो बिग बॉस 16, नोट कर लें टेड और टाइम

अब तक बिग बॉस के 15 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही 16वां सीजन आने वाला है। इस बार शो में काफी कुछ बदला नजर आएगा। अब इस बीच शो की प्रीमियर डेट का खुलासा भी हो गया है।

Sep 15, 2022 / 01:56 pm

Shweta Bajpai

bigg boss 16 premiere date out know when salman khan show will start

bigg boss 16 premiere date out know when salman khan show will start

कुछ शोज ऐसे होते है जिनकी लोकप्रियता सालों साल खत्म नहीं होती है। इनमें से ही एक है बिग बॉस। बिग बॉस लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इसके हर सीजन की लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब जल्द ही टीवी पर इसका नया यानी 16वां सीजन आने वाला है। इस बार शो में आपको काफी कुछ अलग दिखाई देगा। इस बीच शो की प्रीमियर डेट को लेकर खुलासा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

कंगना को नहीं पच रही है Brahmastra के हिट होने की बात, कहा- मूवी माफिया तय करते हैं किसे करना है ‘हिट’ और किसे ‘फ्लॉप’

हाल ही में कलर्स ने ‘बिग बॉस 16’ का प्रोमो भी रिलीज़ किया, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस प्रोमो ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फैंस बिग बॉस 16 के प्रीमियर की तारीख सामने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका खुलासा हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाईजान का ये शो अक्टूबर के पहले हफ्ते में दस्तक देगा। शो के मेकर्स ने फैसला किया है कि इस 1 अक्टूबर यानी शनिवार को दर्शकों के बीच लाया जाएगा। रिपोर्ट में इस बात की बीच चर्चा है कि इसके प्रीमियर एपिसोड को दो भागों में बांटा जाएगा और दूसरा भाग 2 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा।
https://twitter.com/hashtag/BiggBoss16?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस खबर के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं और अब बस 1 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि सलमान खान के साथ स्टेज पर बिग बॉस 14 फेम शहनाज गिल भी इस दौरान मौजूद होंगी। मेकर्स ने इस बार शो में कई बदलाव किए हैं, जिनमें से एक है ‘नो रूल्स कॉन्सेप्ट’। मतलब ये कि इस बार घर में कोई रूल्स नहीं होंगे। बिना पाबंदी के कंटेस्टेंट खेल सकेंगे और अपनी भड़ास निकाल सकेंगे।

यह भी पढ़ें

Video: कैमरे के सामने पति के बाल ठीक करने लगीं आलिया, झल्लाए रणबीर ने झटका हाथ

https://twitter.com/hashtag/BiggBoss16?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो मुनव्वर फारूकी, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू और टीन दत्ता का नाम कंफर्म हुआ है। वहीं, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, अजमा फल्लाह, शिवांगी जोशी, मुनमुन दत्ता, ज़ैद दरबार, बसीर अली, आरूषी दत्ता, केविन अल्मासिफर, कैट क्रिस्टियन और जय दुधाने के शो में आने की आशंका जताई जा रही है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 16: इस दिन टीवी पर दस्तक देगा भाईजान का शो बिग बॉस 16, नोट कर लें टेड और टाइम

ट्रेंडिंग वीडियो