लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि आने वाले वीकेंड का वार को सलमान या करण नहीं, बल्कि साजिद खान की बहन फराह खान होस्ट करेंगी। वो दो हफ्ते शो होस्ट करेंगी।
बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हुईं आम्रपाली दुबे?
हालांकि फिनाले की कमान सलमान खान ही संभालेंगे। हालांकि कई फैंस इसपर भी अभी राय रख रहे हैं। बिग बॉस फैंस का मानना है कि फराह खान को होस्टिंग की जिम्मेदारी देना अनफेयर होगा क्योंकि साजिद खान बेशक घर में मौजूद ना हों लेकिन उनकी मंडली में मौजूद लोग, साजिद के दोस्त तो अभी भी बिग बॉस के घर में ही हैं। ऐसे में ये चीटिंग होगी।हालिया वीकेंड के बार में शो से तीन कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक, साजिद खान और श्रीजिता डे बाहर हो चुके हैं। अब शो में सिर्फ टॉप 9 सदस्य ही बचे हैं।
पहले शो का फिनाले 12 जनवरी को होना था, लेकिन शो की सफलता को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया और अब इसे 12 जनवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा।